Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur में मचेगी Football की धूम, पहली बार राजस्थान करेगा राष्ट्रीय महिला फुटबॉल की मेजबानी

football match

football match

जयपुर। गुलाबी नगरी राजस्थान का ऐतिहासिक शहर अब नेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट (National Football Tournament) की मेज़बानी करने जा रहा है, जहां देश भर की महिला खिलाड़ी (Sports Women) फुटबॉल को अपने बूटों के ऊपर नचाती नजर आएंगी। मौका होगा, भारतीय फुटबाल महासंघ द्वारा आयोजित राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी के लिए खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता (Senior National Women’s Football Championship) का। राजस्थान फुटबाल संघ, राजस्थान खेल परिषद और राजस्थान यूनाइटेड फुटबाल क्लब की संयुक्त मेजबानी में राष्ट्रीय फुटबॉल के मुकाबले 6 से 17 अक्टूबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम में बने नये फुटबाल ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे।


यह भी देखें

हाईकोर्ट में संविदाकर्मी की मौत पर प्रदर्शन, परिजनों ने मांगा 1 करोड़ मुआवजा! | Rajasthan High Court


जयपुर अब फुटबॉल के मैदान पर भी चमकेगा

राजधानी जयपुर में अब फुटबॉल की धूम मचने वाली है. अपनी सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक महलों (Cultural heritage and historical palaces) के लिए प्रसिद्ध जयपुर अब फुटबॉल के मैदान पर भी चमकने जा रहा है। शहर में आयोजित होने वाला यह नेशनल महिला फुटबॉल टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों के लिए एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करेगा, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं (local talents) को राष्ट्रीय खिलाड़ियों को करीब से देखने का मौका देगा।


राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी
भारतीय फुटबाल महासंघ ने राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी (Rajmata Jijabai Trophy) के लिए खेली जाने वाली सीनियर राष्ट्रीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता के दो ग्रुपों के लीग मुकाबलों की मेजबानी पहली बार राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन को सौंपी है। ये मुकाबले 6 से 17 अक्टूबर तक विद्याधर नगर स्टेडियम (Vidyadhar Nagar Stadium) में बने नये फुटबाल ग्राउण्ड पर खेले जाएंगे। राजस्थान फुटबाल एसोसिएशन (Rajasthan Football Association) के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह जसोल (Manvendra Singh Jasol) ने बताया कि यह प्रदेश के लिए गौरव की बात है कि पहली बार फुटबाल की सीनियर राष्ट्रीय टीमें यहां खेलने आ रही हैं। मेजबान राजस्थान समेत आठ टीमें यहां अपने लीग मैच खेलेंगी। दोनों ग्रुप की शीर्ष टीमें राष्ट्रीय फुटबाल के फाइनल राउण्ड के लिए क्वालीफाई करेंगी।


ग्रुप डी और ग्रुप ई की मेजबानी मिली
वहीं राजस्थान फुटबॉल संघ के सचिव दिलीप सिंह शेखावत (Rajasthan Football Association Secretary Dilip Singh Shekhawat) ने बताया कि हमें ग्रुप डी और ग्रुप ई की मेजबानी मिली है। मेजबान राजस्थान टीम ग्रुप ई में पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ (Punjab, Uttarakhand and Chhattisgarh) के साथ है। ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और पांडिचेरी (Delhi, Maharashtra, Andaman Nicobar and Pondicherry) की टीमें हैं। ग्रुप ई के मैच 6 से 10 अक्टूबर तक होंगे, जबकि ग्रुप डी के मैच 13 से 17 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। दिलीप सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए मेजबान राजस्थान टीम की घोषणा 28 सितम्बर को कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान टीम के संभावित खिलाड़ी आज ही करीब एक सप्ताह के कैंप के बाद भीलवाड़ा से जयपुर लौट रही हैं। अब उनका कैंप जयपुर में नये ग्राउण्ड पर चलेगा, ताकि खिलाड़ी एस्ट्रोटर्फ पर अभ्यास कर सकें। टूर्नामेंट के मैच एस्ट्रोटर्फ पर ही खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि आने वाले समय में संतोष ट्रॉफी के कुछ मैच भी जयपुर में हो सके।


जयपुर की समृद्ध संस्कृति और फुटबॉल के उत्साह का संगम
विद्याधर नगर स्टेडियम पर नए बने इस फुटबॉल मैदान पर देश की प्रमुख महिला फुटबॉल टीमें खेलेंगी। सरकार ने एमओयू करके संघ को यह मैदान दिया है, ताकि यहां पर फुटबॉल की गतिविधियां लगातार हो सके। बेहतरीन दर्शक दीर्घाएं भी बनाई गई है। जब यहां पर आयोजन होगा तब खिलाड़ियों के उत्साह और दर्शकों की चीयरिंग से पूरा माहौल जीवंत हो उठेगा। इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने महीनों तक कड़ी मेहनत की है। मैदान पर उनकी मेहनत, पसीना और समर्पण दर्शकों को रोमांचित करेगा। युवा खिलाड़ी, जो फुटबॉल के प्रति अपने जुनून को जीने आए हैं, उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का यह सुनहरा अवसर मिलेगा। कुल मिलाकर जयपुर की समृद्ध संस्कृति और फुटबॉल के उत्साह का संगम देखने को मिलेगा।


पिंकसिटी में होंगे सीनियर महिला फुटबॉल मैच
राजस्थान को ग्रुप डी और ग्रुप ई की मेजबानी मिली है। मेजबान राजस्थान टीम ग्रुप ई में पंजाब, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ के साथ है। ग्रुप डी में दिल्ली, महाराष्ट्र, अंडमान निकोबार और पुडुचेरी की टीमें हैं। ग्रुप ई के मैच 6 से 10 अक्टूबर तक होंगे। ग्रुप डी के मैच 13 से 17 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।


मैचों का कार्यक्रम
ग्रुप ई- 6 अक्टूबर- पंजाब बनाम उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ बनाम राजस्थान,
8 अक्टूबर- उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़, राजस्थान बनाम पंजाब
10 अक्टूबर- पंजाब बनाम छत्तीसगढ़, राजस्थान बनाम उत्तराखंड
ग्रुप डी- 13 अक्टूबर- दिल्ली बनाम अंडमान निकोबार
ग्रुप डी- 13 अक्टूबर – महाराष्ट्र बनाम पांडिचेरी
15 अक्टूबर- अंडमान निकोबार बनाम महाराष्ट्र, पांडिचेरी बनाम दिल्ली
17 अक्टूबर- दिल्ली बनाम महाराष्ट्र, पांडिचेरी बनाम अंडमान निकोबार.


यह भी पढ़ें

  1. विश्व पर्यटन दिवस आज, सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा ‘अतिथि देवो भव:’
  2.  जाते-जाते मानसून फिर एक्टिव, राजस्थान के इन 23 जिलों में आज होगी बारिश
Exit mobile version