पांच पीढ़ियों से मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे हैं रावण के पुतले , सात्विक भोजन,डेढ़ महीने तक राम मंदिर ही ‘घर’

जयपुर। जयपुर के आदर्श नगर (Adarsh ​​Nagar) स्थित दशहरा मैदान (Dussehra Ground) में 12 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दशहरे मेले के लिए राम मंदिर में 105 फीट ऊंचे दशानन और 90 फीट ऊंचे कुंभकरण के पुतले बनाने के कार्य की शुरुआत हुई। मथुरा से आए मुस्लिम कारीगर पांच पीढ़ियों से यहां इस काम को अंजाम दे रहे हैं।


यह भी देखें


20 से अधिक कारीगर, प्रतिदिन 16 घंटे से अधिक काम

कारीगर मो. राजा खान (Mo. Raja Khan) ने बताया कि 20 से अधिक कारीगरों की टीम प्रतिदिन 16 घंटे से अधिक समय काम कर पुतले तैयार करेगी। परिवार के मुखिया लखो भाई के इंतकाल के बाद बेटे मो. राजा और चांद मोहम्मद परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं।


तीन अक्टूबर से मंदिर में रामलीला की शुरुआत
हरचरण लेकर और महामंत्री अनिल खुराना ने बताया कि तीन अक्टूबर से मंदिर में रामलीला की शुरुआत होगी। उपाध्यक्ष राजीव मनचंदा (Vice President Rajeev Manchanda) ने बताया कि नवविवाहित जोड़ों के साथ ही कई परिवार नवजात शिशु के साथ दशहरे के दिन मंदिर में पूजा के लिए आते हैं। यहां बनने वाले दशानन के पुतलों में कोई पुराना सामान इस्तेमाल नहीं होता। इस बार दशहरे पर रावण का राजशाही स्वर्ण मुकुट (monarchy gold crown) खास होगा।


‘हमारे लिए जैसे अल्लाह, वैसे ही राम’
चांद मोहम्मद ने बताया कि पत्नी और बच्चों सहित पूरा परिवार डेढ़ महीने तक राम मंदिर में ही रहता है। स्नान के साथ ही अन्य नियमों की पालना के साथ ही सात्विक भोजन (pure food) ग्रहण करते हैं। समय मिलने पर रामलीला भी देखते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चे भी रामलीला के सभी पात्रों को जानने लगे हैं। हिंदू-मुस्लिम (Hindu-Muslim) दोनों धर्म एक जैसे हैं। जैसे हमारे लिए अल्लाह हैं ऐसे ही हमारे लिए राम है।


68 साल पहले बनाया था 20 फीट ऊंचा रावण, 10 रु. का मिला इनाम
मनचंदा ने बताया कि 68 साल पहले दशहरे मेले की शुरुआत (Dussehra fair begins) हुई थी। तभी से रामलीला व रावण दहन (Ramlila and Ravana Dahan) का आयोजन हो रहा है। चांद मोहम्मद ने बताया कि पूर्वजों ने वर्ष 1966 में 20 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया था। इसके लिए बतौर पारिश्रमिक (remuneration) 250 रुपए मिले थे। इनाम के तौर पर 10 रुपर अलग से मिले थे।


यह भी पढ़ें

  1. तेल कंपनियों का मुनाफा 15 रुपए प्रति लीटर बढ़ा, ग्राहकों को राहत नहीं
  2.  अब कैंसर का खेल खत्म ! सिर्फ एक बार में ही ट्यूमर का सफाया,फ्री में होगा इलाज !

Related Articles

Back to top button