Gold-Silver Price: 80 हजार की दहलीज पर पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी.जानें क्या रहा भाव

सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारी का कहना है कि फिलहाल देश में त्योहार का सीजन चल रहा है और हमें उम्मीद थी कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन नवंबर माह में वेडिंग सीजन (wedding season)शुरू हो जाएगा। ऐसे में सोने और चांदी की मांग में भी बढ़ोतरी होगी तो माना जा रहा है कि फिलहाल इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमी नहीं होगी।

जयपुर। सोने की कीमतों में त्योहारी तड़का लगा हुआ है। इस समय सोना 80 हजार की दहलीज पर पहुंच गया है। जयपुर में 79,500 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड है। एक ही दिन में सोना 800 रुपए भाव बढ़ा है।
आज सोने की कीमत 80 हजार रुपए प्रति ग्राम पार होने की संभावना है। गत दिवाली से अब तक सोना 18,800 रुपए महंगा हो चुका है। हालांकि कीमतों में तेजी के बावजूद सोने की मांग बढ़ रही है। लोग शादियों के सीजन को देखते हुए भी पहले ही खरीदारी कर रहे हैं।


यह भी देखें


4 दिनों में सोना 1800 रुपये तेज

सोने का भाव हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। त्योहारी सीजन (festival season) में जहां सोने के दाम कम होने की उम्मीद थी तो वहीं इसके विपरीत सोने की कीमतों में आग लगी हुई है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शुक्रवार को सोना 800 रुपये तेज हुआ। वहीं, बीते 4 दिनों में सोना 1800 रुपये तेज हो चुका है। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार (Jaipur bullion market) की ओर से जारी की गई सोने की कीमतों की बात करें तो 24 कैरेट सोना 800 रुपये तेज रहा।


चांदी 1300 रुपये महंगी
इसके बाद 24 कैरेट सोने (Gold) के दाम 79500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। इसके अलावा 22 कैरेट यानी जेवराती सोने की बात करें तो जेवराती सोने में भी 700 रुपये की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद जेवराती सोने के दाम 73900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। बीते दिनों टूटने के बाद शुक्रवार को चांदी (Silver) की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और चांदी 1300 रुपये महंगी हुई। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें तो शुक्रवार को चांदी के दाम 94900 रुपये प्रति किलो रहे।


अगले महीने वेडिंग सीजन
सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारी का कहना है कि फिलहाल देश में त्योहार का सीजन चल रहा है और हमें उम्मीद थी कि सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन नवंबर माह में वेडिंग सीजन (wedding season)शुरू हो जाएगा। ऐसे में सोने और चांदी की मांग में भी बढ़ोतरी होगी तो माना जा रहा है कि फिलहाल इन दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कमी नहीं होगी।


यह भी पढ़ें

  1. इन 7 सीटों पर आज से सियासी घमासान शुरू, 13 नवंबर को होगा उपचुनाव
  2. एग्जाम पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव, अब स्टूडेंट्स को नहीं मिलेगी सवालों में छूट

Related Articles

Back to top button