Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News :अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा

Jaipur Airport

Jaipur Airport

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी करते हुए एक यात्री को पकड़ा गया था। यह यात्री अबूधाबी से जयपुर एयरपोर्ट (Jaipur Airport) उतरा था। शक होने पर इसकी जांच की गई तो इसके रेक्टम से सोने के करीब एक किलो वजनी 3 टुकड़े निकाले गए। जिनकी कीमत 90 लाख रुपये से ज्यादा है। डॉक्टर्स ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर गोल्ड रिकवर (Gold recovery after operation) किया।

यह भी देखें


कस्टम को मिला था इनपुट
दरअसल जयपुर एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों को गोल्ड स्मगलिंग (gold smuggling) की जानकारी मिली थी। आठ बजे अबूधाबी से आई फ्लाइट के पैसेंजर की जांच में उन्हें ब्यावर के रहने वाले महेंद्र खान पर शक हुआ। एक्स-रे स्कैन में उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल (gold capsules) होने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को जयपुरिया हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां गोल्ड रिकवरी के ऑपरेशन के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


आरोपी के हावभाव से हुआ शक
कस्टम अधिकारियों (custom officers) ने बताया कि अबूधाबी (UAE) से जयपुर पहुंची एतिहाद एयरवेज की उड़ान संख्या EY 366 के पैसेंजर की जांच की जा रही थी। इस बीच ब्यावर के सरगांव निवासी महेंद्र खान की एक्टिविटी को लेकर शक हुआ। जिस पर की गई पूछताछ में वो कई सवालों के जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कोर्ट की परमिशन से उसका एक्स-रे कराया गया, जिसमें प्राइवेट पार्ट (private part) में गोल्ड छुपाए जाने की जानकारी मिली। जहां डॉक्टर्स ने अलग-अलग ऑपरेशन करके उसके रेक्टम से प्लास्टिक में लिपटे हुए तीन कैप्सूल बरामद किए। उसमें से चार टुकड़ों में 1121 ग्राम 99.5 प्रतिशत शुद्धता का सोना बरामद हुआ, जिसकी वर्तमान बाजार रेट 90 लाख 12 हजार 840 रुपये है।


यह भी पढ़ें

  1. साइबर ठगों का दुस्साहस, SP बन थानों में कर रहे कॉल, पुलिस से ही ठगी की साजिश
  2. लॉरेंस इंटरव्यू मामले में डेढ़ साल बाद एक्शन, 2 DSP समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड
Exit mobile version