Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

सरपंचों के लिए खुशखबरी, 6759 ग्राम पंचायत का बढ़ाया जा सकता है कार्यकाल; जानें क्यों

sarpanches

sarpanches

जयपुर। राजस्थान में सरपंचों के लिए बड़ी खुशखबरी(Big news for sarpanches) सामने आ रही है। राज्य सरकार (state government) जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ा सकती है। राजस्थान में वन स्टेट वन इलेक्शन (One State One Election) की घोषणा के चलते जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर सरकार में मंथन चल रहा है। हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। जनवरी माह में 6759 ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा हो रहा है। नए जिलों पर फैसले के बाद ही ग्राम पंचायतों, पंचायतों और जिला परिषदों (Gram Panchayats, Panchayats and District Councils) का पुनर्गठन होगा। ऐसे में तब तक चुनाव टाले जा सकते हैं।


यह भी देखें


कार्यकाल बढ़ाने का फैसला आगामी कैबिनेट की बैठक में

इसके अलावा मार्च 2025 में 704 और सिंतबर 2025 में 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा। हालांकि 73 और 74 वें संविधान संशोधन (constitutional amendment) के प्रावधानों के मुताबिक ग्राम पंचायतों का चुनाव हर पांच साल में कराना अनिवार्य है। ऐसे में सरकार को चुनाव टाले जाने के विशेष कारण भी बताने होंगे। सूत्रों की मानें तो सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला आगामी कैबिनेट की बैठक (constitutional amendment) में लिए जाने की बात कही जा रही है।


प्रशासकों पर दुविधा में सरकार
पंचायत राज विभाग (Panchayat Raj Department) से जुड़े सूत्रों की माने तो पहले सरकार जिन ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त हो रहा था। वहां प्रशासक लगाने पर विचार कर रही थी लेकिन पंचायत राज नियमों के तहत 6 माह से अधिक समय के लिए प्रशासक नहीं लगाई जा सकते हैं। अगर प्रशासकों का कार्यकाल बढ़ाया जाता है तो इसके लिए सरकार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर (special session of the assembly) प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजना होगा।


संघ ने की थी MP मॉडल की तर्ज पर कार्यकाल बढ़ाने की मांग
राजस्थान सरपंच संघ (Rajasthan Sarpanch Association) ने भी मध्य प्रदेश मॉडल की तर्ज पर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर(Panchayat Raj Minister Madan Dilawar) से की थी, जिस पर मंत्री ने भी इस मॉडल का परीक्षण करने की बात कही थी।


इन पंचायतों और ग्राम पंचायतों का कार्यकाल हो रहा पूरा
वहीं, अगले साल पंचायतों और जिला परिषदों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है। नवंबर 2025 में 21 जिला परिषद और 222 पंचायत समिति, अगस्त 2026 में 6 जिला परिषद और 78 पंचायत समिति, अक्टूबर 2026 में 2 जिला परिषद, 22 पंचायत समिति और नवंबर 2026 में 4 जिला परिषद और 30 पंचायत समितियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है।


इनका कहना है
राजस्थान सरपंच संघ के प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल का कहना है कि मध्य प्रदेश मॉडल की तर्ज पर सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने की मांग सरकार की गई है। पंचायत राजमंत्री को ज्ञापन दिए गए हैं। उम्मीद है सरकार हमारी मांग पर विचार करेगी।


यह भी पढ़ें

  1. बागेश्वर के धीरेन्द्र शास्त्री भीलवाड़ा में 6 नवम्बर से करेंगे हनुमंत कथा, दिव्य दरबार भी लगाएंगे
  2. Supreme Court ने यूपी मदरसा एक्ट को दी मान्यता, HC के फैसले को पलटा, योगी सरकार को लगा झटका
Exit mobile version