Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Rajasthan News: आज से सरकार बेचेगी प्याज, जानें कहां मिलेंगे बाजार से सस्ते प्याज ?

onion

onion

जयपुर। महंगाई से आमजन को राहत देने के लिए राज्य में उपभोक्ताओं (consumers) को रियायती दर (discounted rate) पर प्याज (Onion) उपलब्ध करवाये जाएंगे। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा एवं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने इस व्यवस्था का शुभारम्भ किया। उन्होंने नेहरू सहकार भवन (Nehru Sahakar Bhavan) से 10 वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


यह भी देखें


उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

इस दौरान खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री (Food and Supplies Minister) सुमित गोदारा (Sumit Godara) ने कहा कि आमजन को महंगाई (Dearness) से राहत देने के सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। वहीं सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक (Cooperative Minister Gautam Kumar ) ने कहा कि सस्ती दर पर प्याज मिलने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत’ मिलेगी। शासन सचिव(Governing secretary), सहकारिता विभाग एवं रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां (Cooperative Department and Registrar, Cooperative Societies) श्रीमती मंजू राजपाल (Manju Rajpal) सहित एनसीसीएफ (NCCF) के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आमजन को महंगाई से राहत देने के निरन्तर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा प्राइस स्टेबलाइजेशन फंड योजना (Price Stabilization Fund Scheme) के अंतर्गत तथा भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता संघ (Indian National Consumer Federation) के माध्यम से उपभोक्ताओं को महज 35 रुपये प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उपभोक्ताओं को राहत के साथ ही किसानों को भी उनकी उपज के अच्छे दाम मिले इस पर फोकस कर रही है।


वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी
गोदारा ने बताया कि आगामी सीजन से एनसीसीएफ के माध्यम से राजस्थान में भी प्याज की खरीद के प्रयास किये जा रहे हैं। सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राज्य सरकार की सोच आमजन को महंगाई से राहत देने की है। अभी जयपुर में रियायती दर (discounted rate) पर प्याज उपलब्ध करवाने की शुरूआत की जा रही है। आगामी दिनों में पूरे प्रदेश में इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में जरूरत के अनुसार वैन की संख्या भी बढ़ाई जाएगी।


एक व्यक्ति को अधिकतम 3 किलो प्याज
दक ने कहा कि वर्तमान में बाजार में 60 से 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर प्याज उपलब्ध हो रहे हैं। एनसीसीएफ के माध्यम से महज 35 रुपये किलो की दर पर प्याज उपलब्ध होने से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। एनसीसीएफ के शाखा प्रबंधक ए. संदीप(Branch Manager A. Sandeep) ने बताया कि शहर के अलग-अलग स्थानों पर ये वैन उपलब्ध रहेंगी। एक व्यक्ति अधिकतम 3 किलो प्याज की सस्ती दर पर खरीद कर सकेगा। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर एवं करौली (Sriganganagar, Hanumangarh, Sikar and Karauli) में भी रियायती दरों पर प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा।


आज इन 10 स्थानों पर उपलब्ध रहेंगी प्याज वैन

Exit mobile version