Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Govt Exam Update: RPSC की अगले साल लगातार चलेंगी परीक्षाएं, यहां देखें Govt Exam Full Calender

Govt Exam Update

Govt Exam Update

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission:) का इस साल का परीक्षा कैलेंडर पूरा होने को है। आयोग के कैलेंडर में 28 से 31 दिसम्बर तक होने वाली वरिष्ठ अध्यापक परीक्षा ही बची है। इसके बाद 2025 से वापस परीक्षाओं का दौर प्रारंभ होगा। सहायक अभियोजन अधिकारी, आरएएस मेन्स सहित विभिन्न परीक्षाएं कराई जाएंगी। सरकार-कार्मिक विभाग से इस साल मिली अधिकांश नई भर्तियों को आयोग नियमित कैलेंडर में शामिल कर चुका है।


यह भी देखें


2025 में होंगी इतनी परीक्षाएं

सहायक अभियोजना अधिकारी-19 जनवरी, पुस्तकालय ग्रेड सेकंड-16 फरवरी, राजस्व अधिकारी-अधिशाषी अधिकारी-2022-23 मार्च, कृषि अधिकारी- 20 अप्रेल, जनसंपर्क अधिकारी-17 मई, सहा. खनि अभियंता-भूवैज्ञानिक-7 मई, पीटीआई-4 से 6 मई, सहा.अभियोजन अधिकारी (मुख्य)-1 जून, सहा.मत्स्य अधिकारी-23 जून, समूह अनुदेशक, सर्वेयर-शिक्षुता सलाहकार-23 जून, तकनीकी सहायक भू-भौतिकी-24 जून, बायोकेमिस्ट-24 जून को प्रस्तावित है।


यह परीक्षाएं भी प्रस्तावित
इसके अलावा अनुसंधान सहायक-28 जून, सहायक परीक्षण अधिकारी-26 जून, सहायक निदेशक-27 जून
उप करापाल-13 जुलाई, उपाचार्य-अधीक्षक-30 जुलाई, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-17 अगस्त, संरक्षण अधिकारी-7 सितम्बर, सहा.अभियंता संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-28 सितम्बर, कृषि अनुसंधान, सांख्यिकी,सहा.सांख्यिकी अधिकारी-12 से 19 अक्टूबर को होगी।


इस साल मिली भर्तियां
जूनियर केमिस्ट-1, सहायक अभियंता (सिविल, यांत्रिकी, विद्युत)-1014, डिप्टी जेलर-73, एनालिस्ट कम प्रोग्रामर-45, सहा.अभियोजन अधिकारी-181, सहायक आचार्य संस्कृत-200, प्राध्यापक संस्कृत-52, वरिष्ठ अध्यापक-347, पुस्तकालयाध्यक्ष द्वितीय श्रेणी-300, प्रोग्रामर आईटी-216, विधि रचनाकार-09, राज्य अभिलेखागार-45, सहा.सांख्यिकी अधिकारी-10, उपाचार्य आईटीआई-36, सहा.खनि अभियंता-24, भूवैज्ञानिक-32, पीटीआई-लाइब्रेरियन-40, सहा.निदेशक-09


यह भी होगी भर्तियां
कृषि अधिकारी-25, संरक्षण अधिकारी-04, सहा.सांख्यिकी अधिकारी-43, सर्वेयर,समूह अनुदेशक-68
सहा.मत्स्य अधिकारी-8, आरएएस-अधीस्थ सेवा-733, तकनीकी सहायक-03, बायोकेमिस्ट-13, सहा.कृषि और कृषि अनु.अधिकारी-331, अनुसंधान सहायक-26, सहा.आचार्य चिकित्सा-15, प्राध्यापक-कोच स्कूल शिक्षा-2022, सब इंस्पेक्टर दूरसंचार-98


यह भी पढ़ें

  1. धूणी दर्शन के बाद अब स्टेटमेंट वार, दोनों पक्ष अलग-अलग हुए मीडिया से मुखातिब
  2. ‘सस्ती लोकप्रियता के लिए सब कुछ, हर मजहब के लोगों की आस्था; शिव मंदिर के दावे पर बोले दरगाह दीवान
Exit mobile version