Guruwar Upay: नौकरी में प्रमोशन और सफलता के लिए गुरुवार को अपनाएं ये आसान उपाय

इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह संकट से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि आती है। इसके अलावा कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होने पर गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से गुरु दोष से मुक्ति मिल सकती हैं। इन उपायों से व्यक्ति को धन, वैभव, सुख और शांति प्राप्त होती है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए समझते हैं कि आप नौकरी में तरक्की पाने के लिए और अपने कुंडली में गुरु ग्रह को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं।

नौकरी में प्रमोशन और सफलता पाने के लिए गुरुवार को कुछ सरल उपाय अपनाएं। गुरुवार को पीले कपड़े (yellow clothes) पहनना और बेसन का प्रसाद (gram flour prasad) चढ़ाना शुभ होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवताओं को समर्पित होता है। आज गुरुवार है और गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और गुरु बृहस्पति (Lord Vishnu and Guru Brihaspati) को समर्पित होता है।


यह भी देखें


गुरु दोष से मुक्ति

इस दिन को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने से व्यक्ति को हर तरह संकट से मुक्ति मिलती है और जीवन में सुख समृद्धि (happiness prosperity in life) आती है। इसके अलावा कुंडली (Horoscope) में गुरु ग्रह की स्थिति कमजोर होने पर गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपायों को करने से गुरु दोष से मुक्ति मिल सकती हैं। इन उपायों से व्यक्ति को धन, वैभव, सुख और शांति (wealth, glory, happiness and peace) प्राप्त होती है। चलिए इस आर्टिकल के जरिए समझते हैं कि आप नौकरी में तरक्की पाने के लिए और अपने कुंडली में गुरु ग्रह (Jupiter planet) को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन कौन-कौन से उपाय कर सकते हैं।


केले के पेड़ की पूजा
मान्यताओं के अनुसार केले के पेड़ (banana trees) में भगवान विष्णु और बृहस्पति देव का वास होता है। इसलिए गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करने का विशेष महत्व है। इस दिन केले के पेड़ को जल अर्पित करके और चने की दाल तथा गुड़ का भोग (Offering of gram dal and jaggery) लगाने से भगवान विष्णु बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है और विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर हो जाती है।


व्यवसाय में वृद्धि और नौकरी में तरक्की के लिए
अगर आप अपने व्यवसाय में वृद्धि(business growth) चाहते हैं या फिर नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो गुरुवार के दिन मंदिर में जाकर पीले फूलों की माला चढ़ाएं और पीले रंग के वस्त्र जरूर धारण करें। इसके साथ ही माथे पर हल्दी का तिलक (turmeric tilak) लगाएं। इस उपाय को करने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और व्यक्ति को धन लाभ, मान सम्मान (financial gain, honor and respect) और यश मिलता है।


प्रमोशन के लिए
अगर लगातार मेहनत करने के बाद भी आपकी सैलरी (salary) नहीं बढ़ रही है या प्रमोशन (promotion) नहीं हो रहा है, तो गुरुवार के दिन एक विशेष उपाय करने से लाभ मिल सकता है। इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु की पूजा करें। इसके बाद एक साफ कपड़े में पीले फूल, नारियल, पीले फल, हल्दी (yellow flowers, coconut, yellow fruits, turmeric) और थोड़ा सा खड़ा नमक बांधकर मंदिर की सीढ़ियों में रख आएं। ऐसा करने से गुरु ग्रह मजबूत (Jupiter is strong) होता है और नौकरी में आ रही बाधाएं भी दूर होती है।


यह भी पढ़ें

  1. 2 अक्टूबर से पर्यटन विभाग करेगा गांधी वाटिका का संचालन, गांधी दर्शन से युवा पीढ़ी होगी रूबरू
  2. आज से सरकार बेचेगी प्याज, जानें कहां मिलेंगे बाजार से सस्ते प्याज ?

Related Articles

Back to top button