Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Haryana Election: हरियाणा के चुनावी मैदान में वीरेंद्र सहवाग की एंट्री, इस पार्टी को दिया समर्थन

Haryana Election

Haryana Election

नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election ) के लिए राजनीतिक पार्टियों ने (political parties) प्रदेश में प्रचार-प्रसार में पूरी ताकत झोंक दी है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को वोटिंग है। चुनाव प्रचार का आज लास्ट दिन है। कोई भी उम्मीदवार अपने प्रचार-प्रसार में कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी बीच स्टार प्रचारक भी अपने कैंडिटेड्स के लिए वोट की अपील कर रहे हैं। पूर्व किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी हरियाणा चुनाव के बीच तोशाम(Tosham) पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी (Congress Party candidate Anirudh Chaudhary) के लिए वोट मांगे। वीरेंद्र सहवाग के आने से यहां चुनावी महौल गरमा गया है। BJP और कांग्रेस कैंडिटेड के बीच कड़ा मुकाबला होगा।


यह भी देखें


‘मैं अपना फर्ज निभाने आया हूं’- सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “मैं अपना फर्ज निभाने आया हूं। जब बड़ा भाई कोई काम करता है तो सभी को मिलकर उसकी मदद करनी होती है। अनिरुद्ध चौधरी ने जनता से जो वादे किए हैं, वो उन्हें जरूर पूरा करेंगे क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का एक्सपीरियंस (Experience in administration) है। मैं तोशाम की जनता को विश्वास दिला सकता हूं कि अगर वो जीतकर आते हैं आपको निराश नहीं करेंगे, बल्कि खुशियां देंगे।”


‘वीरू यहां आए उसके लिए मैं इनका आभारी हूं’
अनिरुद्ध चौधरी ने कहा, “आमतौर पर किक्रेटर चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते, लेकिन वीरेंद्र सहवाग हमेशा आते हैं, मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं पड़ती। वीरू यहां आए उसके लिए मैं इनका बहुत आभारी हूं।”


भाई-बहन के बीच मुकाबला
बता दें कि तोशाम सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी और पोते अनिरुद्ध चौधरी (Former Chief Minister Bansilal’s granddaughter Shruti Chaudhary and grandson Anirudh Chaudhary) के बीच मुकाबला है। श्रुति, किरण चौधरी की बेटी हैं तो वहीं अनिरुद्ध चौधरी BCCI के पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह महेंद्रा (Former BCCI President Ranveer Singh Mahendra) के बेटे हैं। बता दें कि श्रुति चौधरी अनिरुद्ध चौधरी की चचेरी बहन हैं।


यह भी पढ़ें

  1. 180 मिसाइलों का इजरायल ने दिया करारा जवाब, नसरल्लाह के दामाद को मारा
  2. अब सिर्फ 99 रुपये में मिलेगी शराब की बोतल, इस राज्य ने बदली excise policy
Exit mobile version