बेरूत। इस्राइल और हिजबुल्ला के संघर्ष (Israel and Hezbollah conflict) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हिजबुल्ला का प्रमुख हसन नसरल्ला (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) मारा गया है। इस्राइली सेना ने इसकी पुष्टि कर दी है। इस्राइल की सेना आईडीएफ (israel army idf) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा एक पोस्ट में लिखा है कि ‘हसन नसरल्ला अब कभी दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएगा’।
यह भी देखें
बेरूत में कई ठिकानों पर हवाई हमले
इस्राइली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत में कई ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। इन हमलों में हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया था। अब इस्राइली सेना ने बयान जारी कर कहा है कि उनके हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला और हिजबुल्ला के दक्षिणी मोर्चे का प्रमुख अली काराकी कई अन्य कमांडर्स के साथ मारा गया है।
हिजबुल्लाह को खत्म करेंगें
इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने संयुक्त राष्ट्र (united nations) में दिए अपने संबोधन में कहा कि हम हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने हमले तब तक जारी रखेंगे जब तक हम उसे खत्म नहीं कर देते। इजरायल (Israel) ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर एक और बड़ा हमला किया है। इजरायल ने अपने इस हमले में आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के मुख्यालय को निशाना बनाया है। बेरूत के दहिह (dahih of beirut) में किए गए इस हमले में 6 इमारतों को निशाना (6 buildings targeted) बनाया गया है। इस हमले में हिजबुल्लाह के कई आतंकियों (many terrorists) के मारे जाने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इजरायल के इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के भी मारे जाने की बात सामने आ रही है। हिजबुल्लाह मुख्यालय पर हुए इस हमले से कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने संयुक्त राष्ट्र को बताया था कि लेबनानी के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
हिजबुल्लाह का केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर तबाह
इजरायली सेना ने कहा है कि उसने इस हमले में लेबनानी गुट हिजबुल्लाह के केंद्रीय सैन्य कमांड सेंटर को तबाह कर दिया है। इस हमले के जो वीडियो सामने आए हैं, उसमें इमारतों को गिरते हुए और धुंए का गुबार उठता दिख रहा है। हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के मारे जाने का भी दावा कुछ रिपोर्ट में किया गया है। वहीं हिजबुल्लाह से जुडडे सूत्रों ने कहा है कि नसरल्लाह की मौत की बात में सच्चाई नहीं है, वह जिंदा है।
हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी (Rear Admiral Daniel Hagari) का कहना है कि इजरायली वायुसेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह के मुख्य मुख्यालय पर हमला किया है। ये दहीह उपनगर (daheeh suburb) में रिहायशी इमारतों के नीचे बनाया गया था। इसे बेरूत में हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर माना जाता है।
यह भी पढ़ें