जयपुर। राजस्थान में SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले (SI recruitment exam paper leak cases in Rajasthan) को लेकर घमासान मचा हुआ है। बीती रात उप निरीक्षक परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे छात्र-छात्राओं को रोकने करने के लिए पुलिस ने उनके घरों पर दबिश दी। इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने मौके पर पहुंचकर पुलिस की कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई। वहीं, पुलिस की कार्रवाई से नाराज किरोड़ीलाल मीणा इन युवाओं को लेकर गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म के घर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस पर कई सवाल उठाए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा में हार का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने भाई की हार पर छुरा घोंपने का भी आरोप लगाया।
यह भी देखें
किरोड़ी ने CI की नौकरी पर उठाए सवाल
मंत्री किरोड़ीलाल ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम (Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham) के आवास पर प्रेसवार्ता में महेश नगर सीआई कविता शर्मा की नौकरी पर ही सवाल खड़े किए। किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि कविता शर्मा की नौकरी फर्जी तरीके से लगी है, कविता शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। वो खिलाड़ी नहीं है फिर भी खेल कोटे से नौकरी हासिल की है, उस पर FIR होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डीसीपी संजीव नैन(DCP Sanjeev Nain) ने इसकी जांच की थी। इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है, मुकदमा नंबर भी बताया है। इसकी जांच एटीएस ने की है। उन्होंने कहा कि एटीएस ने प्रमाणित किया है कि कविता शर्मा दोषी है। इसके खिलाफ जांच अभी तक पड़ी है, इसके खिलाफ कार्रवाई तो दूर की बात उसे जयपुर में एक थाने का इंचार्ज बना रखा है।
सीआई कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग
किरोड़ी लाल मीणा (Cabinet Minister Kirori Lal Meena) ने गृहमंत्री और मुख्यमंत्री से कविता शर्मा की गिरफ्तारी की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है, मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज हो तो मुझे भी गिरफ्तार करें। कविता शर्मा इतनी बड़ी नहीं है, जो फर्जी तरीके भर्ती हुई है उसे नहीं गिरफ्तार कर सकते हैं। रात में बिना सूचना के घर में घुसकर जो कार्रवाई की, इसमें जो दोषी है उसके खिलाफ कार्रवाई करें। वहीं, एसआई मामले में ये कल जो गिरफ्तारी हुई इस सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि सीएम से मिलते ही रहते हैं समय-समय पर वैसे….ये बच्चे भी हमारे है, जरूरत पड़ेगी तो…वैसे मैं ही बात कर रहा हूं। इसके अवाला किरोड़ीलाल मीणा की इंटेलिजेंस रिपोर्ट वाले मामले को लेकर कहा कि मैं सारे प्रकरण को दिखवाकर ही कुछ कह पाऊंगा।
‘राणा प्रताप जैसे लड़ाई लड़ूंगा’
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पता नहीं कैसी इंटेलिजेंस है, मेरे को हंसी आ रही है..किरोड़ी लाल राजस्थान राइजिंग राजस्थान में विघ्न डालेंगे… पीएम की सभा में भी विघ्न डालेंगे…मैं मंत्री रहूं या ना रहूं मैं ऐसा काम नहीं कर सकता, मेरी पार्टी मेरी मां है। उन्होंने कहा कि भजनलाल राजस्थान के मुखिया है, मैं भाई पर ऐसा वार नहीं कर सकता, जैसा इंटेलिजैंस कह रही है। मैं चाहे मंत्री या एमएलए रहूं या ना रहूं, लेकिन मैं ऐसा गंदा काम कभी नहीं कर सकता…लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगा, जैसै राणा प्रताप लड़ते थे। मैं ऐसे छुरा नहीं घोंपता जैसे दौसा में मेरे भाई के घोंपा गया।
सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप
गौरतलब है कि मंत्री डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने ये आरोप गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचकर एक प्रेस कांफ्रेंस कर लगाए हैं। मंत्री किरोड़ी मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि इंटेलीजेंस की तरफ से सरकार को यह रिपोर्ट भेजी गई है कि मैं राजस्थान की इनवेस्टमेंट समिट में विघ्न डालना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बड़ा शर्मनाक है। क्या एक मंत्री होकर मैं ऐसा करूंगा।
रात को पुलिस ने दी थी दबिश
बताते चलें कि देर रात राजस्थान में सब इंस्पेक्टर भर्ती को रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों को महेश नगर थाना पुलिस ने घर जाकर उठा लिया। पुलिस उन छात्रों को थाने ले जाने देर रात उनके घर पहुंच गई, जो लंबे समय से एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं। जब सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ लाल मीणा को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर ही पहुंचकर पुलिस से भिड़ गए। इसी सिलसिले में वो सुबह गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम के सरकारी आवास पर पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें