Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

शिक्षा मंत्री को मेरा स्कूल दिखाऊंगा, मूलाराम की जिद पर उसके घर पहुंचे शिक्षा मंत्री दिलावर

Education Minister Madan Dilawar

Education Minister Madan Dilawar

धर्मेन्द्र सिंहल/जयपुर। शिक्षा मंत्री जी मेरे गांव आए है,अपने स्कूल लेकर जाऊंगा…। मासूम की बाल हठ पर आखिर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Education Minister Madan Dilawar) बच्चे के साथ उसके घर पहुंचे। शिक्षा मंत्री के साथ अपने बेटे को काफिले में आता देख मां बाप और गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।


यह भी देखें


बालोतरा के निकट बुड़ीवाड़ा गांव पहुंचे मंत्री

हुआ यू की शुक्रवार की रात को शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री राजस्थान सरकार मदन दिलावर अचानक बालोतरा पहुंचे। बालोतरा के निकट बुड़ीवाड़ा गांव (Budiwada village near Balotra) में एक निजी समारोह में शामिल होने आए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रात्रि विश्राम भी वही किया। शिक्षा मंत्री के अपने गांव में आने की सूचना पाकर कक्षा बारहवी का छात्र मूला राम सुथार (Mula Ram Suthar, student of class 12th) तथा उसका साथी जोराराम मंत्री से मिलने पहुंचे। बच्चों ने मंत्री के स्टाफ से मंत्री से मिलाने का आग्रह किया। रात ज्यादा हो जाने के कारण स्टाफ ने बच्चों को घर जाने और सुबह आने को कहा। बच्चे सुबह सुबह फिर आ गए।


बारहवीं के छात्र मूला राम ने मंत्री से स्कूल चलने का किया आग्रह
स्टाफ ने मंत्री दिलावर से बच्चों को मिलवाया। शिक्षा मंत्री ने बच्चों को प्यार से अपने पास बिठाया।फोटो खींचाई और मिलने आने का कारण पूछा। तो बारहवीं का छात्र मूला राम मंत्री जी से उसके स्कूल में चलने का आग्रह करने लगा। शिक्षा मंत्री ने बच्चे को समझाया कि अर्धवार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो गई है। हम स्कूल नहीं जाएंगे। लेकिन बच्चा जिद करने लगा कि शिक्षा मंत्री जी को अपने स्कूल में ले जाकर स्कूल दिखाऊंगा।


छात्र मूलाराम के घर पहुंचे मंत्री दिलावर
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुड़ीवाड़ा (Mula Ram Suthar, student of class 12th) के छात्र मूलाराम की जिद को देखकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बच्चे को समझाया तुम्हारी भी परीक्षा है और में स्कूल जाऊंगा तो व्यवधान होगा। बच्चा नहीं माना तो मंत्री जी ने बच्चे का मान रखते हुए कहा कि में तुम्हारे घर चलूंगा अगर तुम लेकर चलोगे तो ? मूलाराम मंत्री जी की बात से खुश हो गया। और मंत्री जी के साथ उनकी गाड़ी में बैठ कर अपने घर लेकर गया। रस्ते में उसने बाहर से ही अपना स्कूल भी मंत्री को दिखाया। घर पर शिक्षा मंत्री का सरकारी काफिला आता देख पूरा परिवार हैरान रह गया। मंत्री मदन दिलावर ने परिवारजनों के साथ फोटो खिंचवाई और मूलाराम को आशीर्वाद दिया। और खूब मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद मंत्री मदन दिलावर फलोदी के लिए रवाना है गए।


यह भी पढ़ें

  1. ASI सुरेन्द्र सिंह के घर पहुंचे मंत्री बेढम; बोले- ‘मदद करने में कसर नहीं छोड़ेंगे’
  2. 200 टन सोना, 1.80 लाख करोड़ रु., Syria छोड़ कर रूस भागे बशर अल-असद के पास है बेशुमार दौलत
Exit mobile version