IMD ALERT: गुलाबी सर्दी के बीच बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
जयपुर अंचल में इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस कारण जयपुर शहर में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में दोपहर बाद बादल छाए। जिससे तापमान में भी गिरावट रही। अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 34.4 व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
जयपुर। प्रदेश में इन दिनों मौसम में परिवर्तन (change in weather) हो रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस कारण जयपुर शहर(Jaipur city) में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी (pink winter) का असर देखने को मिल रहा है।
यह भी देखें
रात के तापमान में गिरावट दर्ज
राजस्थान में मंगलवार को भी कई जिलों में बारिश (Rain in many districts) का दौर चला। सबसे अधिक बारिश भीलवाड़ा के बनेड़ा में 43 मिलीमीटर दर्ज की गई। वहीं, पिछले दो दिन से बारिश आने के बाद रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान(minimum temperature) माउंट आबू में 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा छह अन्य शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया। फतेहपुर में 16.8, करौली में 19.8, संगरिया में 19.2, सीकर में 18.5, पिलानी में 19, अलवर में 19.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का असर
जयपुर अंचल में इन दिनों मौसम में परिवर्तन हो रहा है। बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला चल रहा है। इस कारण जयपुर शहर में सुबह-शाम गुलाबी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को शहर में दोपहर बाद बादल छाए। जिससे तापमान में भी गिरावट रही। अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिरकर 34.4 व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कोटा ग्रामीण क्षेत्र के सुल्तानपुर बूंदाबांदी हुई, लेकिन दीगोद क्षेत्र में शाम सवा 5 बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। अचानक आई बारिश से किसान परेशान हो गए। खेतों में कटी पड़ी धान की फसल में नुकसान हुआ है।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार आज जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और अजमेर संभाग में कई जगह आंशिक बादल छाए रहेंगे जिसके असर से कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें