Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

IND vs BAN 2nd Test: कानपुर में बढ़ाई दोनों टीमों की सुरक्षा, हाई अलर्ट पर पुलिस

security tight

security tight

कानपुर। कानपुर में 27 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (India and Bangladesh) के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच से पहले कानपुर में सिक्योरिटी टाइट (security tight) कर दी गई है। सुरक्षा में कोई कमी न रहे उसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल (additional police force) भी मंगाया गया है। सुरक्षा एजेंसियों के साथ स्थानीय पुलिस तालमेल बिठाकर काम कर रही है। ट्रेफिक को भी बांट दिया गया है।


यह भी देखें


कानपुर में खेला जाना है दूसरा टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच (second test match) के लिए सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए गए हैं। एसीपी हरीश चंदेर (ACP Harish Chander) ने बताया कि बांगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए अत्याचार के विरोध में ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) जाने वाली रोड पर हवन किया गया जिसे लेकर अखिल भारतीय हिंदू महासभा (All India Hindu Mahasabha) के 20 सदस्यों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है।


फूल प्रूफ सुरक्षा इंतजाम
पुलिस के हवाले से बताया है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए दोनों टीमों के लिए फूल प्रूफ सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। दोनों टीमें मंगलवार की शाम कानपुर पहुंची हैं।


मंगाई पुलिस फोर्स
कानपुर के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) (Additional Commissioner of Police (Law and Order)) हरीश ने बताया कि मैच के लिए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल की मांग भी की है जिसमें हाई रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, “हम सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। हमें भरोसा है कि जरूरत के हिसाब (as per need) से हमें पुलिस बल मिल जाएगा। “अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए वह सेंट्रल और राज्य एजेंसियों (Central and State Agencies) के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह इंटैलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) और राज्य इंटैलिजेंस के साथ संपर्क में हैं ताकि अगर कोई खतरा हो भी तो वह मिलकर सामना कर सकें।


स्टेडियम और होटल में बनाए जोन
इस पूरे इवेंट के लिए नोडल ऑफिसर (nodal officer) नियुक्त किए गए डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह (DCP East Shravan Kumar Singh) ने बताया कि ग्रीन पार्क स्टेडियम और होटल लैंडमार्क (Hotel Landmark) को सेक्टर्स, जोंस और सब जोंस में बांटा गया है। इनकी कमान डीसीपी, एडिशनल डीसीपी और एसीपी (DCP, Additional DCP and ACP) रैंक के अधिकारियों के हाथों में हैं। मैच से पहले ट्रैफिक को भी बांट दिया गया है।


इन लोगों के खिलाफ हुई एफआईआर
जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उसमें राकेश मिश्रा, विकास, अतुल, जयदीप, विकास गुप्ता, प्रशांत धीर, अजय राठौर, आशीष, ब्रजेश, 10 अन्य के नाम शामिल हैं। एफआईआर बीएनस की धारा (section of fir bns)189 (2), 191 (2), 223 और 285 के तहत दर्ज की गई है।


यह भी पढ़ें

  1. पीटीआई भर्ती में मिसमैच दस्तावेज, 321 कैंडिडेट को नोटिस, जानें कैसे किया फर्जीवाड़ा ?
  2. PM मोदी और जेलेंस्की की 4 महीने में तीसरी मुलाकात, जानियें क्या हुई वार्ता ?
Exit mobile version