Indian Railways: डेढ़ महीने तक जयपुर नहीं आएगी मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस, जानिए कारण

गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट (Barmer-Delhi Superfast) 28 नवम्बर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 10 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट (Delhi-Jodhpur Superfast) 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी तक जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।

जयपुर। जोधपुर से दिल्ली जाने वाली मंडोर सुपरफास्ट (Mandore Superfast) और जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस (Jaisalmer-Kathgodam Ranikhet Express) आगामी दिनों में डेढ़ माह तक जयपुर की बजाए रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग (Changed routes of Ringas-Rewari) से चलाई जाएगी। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर-जयपुर इंटरसिटी सुपरफास्ट (Jodhpur-Jaipur Intercity Superfast) का आवागमन में करीब एक माह तक खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।


यह भी पढ़ें


मार्ग बदला

गाड़ी संख्या 20487 बाडमेर-दिल्ली सुपरफास्ट (Barmer-Delhi Superfast) 28 नवम्बर से 9 जनवरी तक बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20488 दिल्ली-बाड़मेर सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 10 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22995 दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट (Delhi-Jodhpur Superfast) 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक दिल्ली से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22996 जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट 29 नवम्बर से 13 जनवरी तक जोधपुर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15013 जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस 29 नवंबर से 13 जनवरी तक जैसलमेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर रानीखेत एक्सप्रेस 28 नवंबर से 12 जनवरी तक काठगोदाम से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी।


अस्थाई विस्तार
गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर सुपरफास्ट (Jaipur-Jodhpur Superfast) 1 दिसंबर से 13 जनवरी तक जयपुर रेलवे स्टेशन की जगह खातीपुरा से जोधपुर तक संचालित होगी। गाड़ी संख्या 22978, जोधपुर-जयपुर 30 नवंबर से 12 जनवरी तक जोधपुर से जयपुर के स्थान पर खातीपुरा रेलवे स्टेशन तक संचालित होगी।


यह भी पढ़ें

  1. जेईई मेंस परीक्षा की तारीख घोषित, रजिस्ट्रेशन शुरू, NTA ने जारी किया अहम नोटिस
  2. सिंगर के लाइव कॉन्सर्ट के टिकटों की कालाबाजारी, साइबर ठग ऐंठ रहे हजारों रुपए

Related Articles

Back to top button