Indian Railways: त्योहारी सीजन पर रेलवे ने दी स्पेशल ट्रेनों की सौगात; जानें ये रहेगा शेड्यूल
गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा (Train No. 04813 Bhagat Ki Kothi-Danapur Special Train Service) 9 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18:45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
जयपुर। त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने स्पेशल ट्रेन (special train) शुरू करने का फैसला लिया है। रेलवे की ओर से आगामी दशहरा, दीपावली व छठ पूजा (Dussehra, Diwali and Chhath Puja) आदि त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जाएगा।
यह भी देखें
स्टेशनों पर ठहराव करेगी
उत्तर-पश्चिम रेलवे (North-Western Railway) के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी (Chief Public Relations Officer) कैप्टन शशिकिरण (Captain Sasikiran) के अनुसार, ट्रेन संख्या 09657 दौराई (अजमेर)-बढ़नी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा (Train No. 09657 Daurai (Ajmer)-Badhani Weekly Special Train Service) 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर तक (6 ट्रिप) दौराई (अजमेर) से शनिवार को 15 बजे रवाना होकर रविवार को 13:25 बजे बढऩी पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 09658 बढऩी-दौराई (अजमेर) साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक (6 ट्रिप) बढ़नी से रविवार को 19:15 बजे रवाना होकर सोमवार को 19:20 बजे दौराई (अजमेर) पहुंचेगी। मार्ग में किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, कायमगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज, ऐशबाग, बादशहनगर, गोमती नगर, बाराबंकी, गौंडा, बलरामपुर व तुलसीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यहां रहेगा ठहराव
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर स्पेशल रेलसेवा (Train No. 04813 Bhagat Ki Kothi-Danapur Special Train Service) 9 अक्टूबर से 13 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक बुधवार को भगत की कोठी से 17:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 17:15 बजे दानापुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा 10 अक्टूबर से 14 नवम्बर तक (6 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दानापुर से 18:45 बजे रवाना होकर अगले दिन मध्य रात्रि 1 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी। मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामनसिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर व अरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें