IPL 2025: गर्मी से हलकान हुए टिकट खरीदने पहुंचे क्रिकेटप्रेमी, बिक्री के दौरान गंभीर अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल

छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन स्टूडेंट डिस्काउंट टिकटों की बात कही जा रही थी वे मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। भीषण गर्मी और हीटवेव अलर्ट के बीच छात्रों को खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। न कहीं छांव की व्यवस्था की गई थी और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम किया गया था। राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है लेकिन इतनी विकट परिस्थितियों में भी आयोजकों की ओर से बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव नजर आया। राजस्थान रॉयल्स की टीम खुद को इको-फ्रेंडली बताने और हर डॉट बॉल पर पेड़ लगाने जैसे अभियान चला रही है लेकिन ग्राउंड पर स्थिति बिल्कुल विपरीत दिखाई दी। न तो पर्यावरण हितैषी इंतजाम किए गए और न ही दर्शकों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया।

जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री राजस्थान रॉयल्स की ओर से आज से शुरू कर दी गई है। टिकट को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। छात्र देर रात 12 बजे से ही लाइन में लग गए थे लेकिन फिर भी टिकट वितरण के दौरान कई गंभीर अव्यवस्थाएं सामने आईं।


यह भी देखें


स्टूडेंट टिकट नदारद, छांव और पानी की कमी

ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक छात्रों ने आरोप लगाया कि जिन स्टूडेंट डिस्काउंट टिकटों की बात कही जा रही थी वे मौके पर उपलब्ध नहीं हैं। भीषण गर्मी और हीटवेव अलर्ट के बीच छात्रों को खुले आसमान के नीचे घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। न कहीं छांव की व्यवस्था की गई थी और न ही पीने के पानी का कोई इंतजाम किया गया था। राजस्थान में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है लेकिन इतनी विकट परिस्थितियों में भी आयोजकों की ओर से बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव नजर आया। राजस्थान रॉयल्स की टीम खुद को इको-फ्रेंडली बताने और हर डॉट बॉल पर पेड़ लगाने जैसे अभियान चला रही है लेकिन ग्राउंड पर स्थिति बिल्कुल विपरीत दिखाई दी। न तो पर्यावरण हितैषी इंतजाम किए गए और न ही दर्शकों की बुनियादी जरूरतों का ध्यान रखा गया।


‘इको ग्रीन’ के दावों की खुली पोल
छात्रों का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के दावे और जमीनी हकीकत में जमीन-आसमान का फर्क है। भीषण गर्मी में पानी और छांव जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से आयोजकों की लापरवाही स्पष्ट झलकती है। छात्रों और स्थानीय दर्शकों ने मांग की कि टिकट वितरण केंद्रों पर जल्द से जल्द पानी, छांव और छात्र टिकट की व्यवस्था की जाए ताकि लोग सुरक्षित और सम्मानजनक तरीके से टिकट ले सकें। उन्होंने कहा कि आयोजकों की यह जिम्मेदारी है कि वे अपने अभियान और वादों को सिर्फ प्रचार तक सीमित न रखें, बल्कि उन्हें जमीन पर भी उतारें।


खेल मंत्री ने पानी की व्यवस्था करवाई
इसी बीच खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जब इस बारे में पता लगा तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से एसएमएस स्टेडियम के बाहर तीन पॉइंट्स पर पीने के पानी की व्यवस्था करवाई। उन्होंने स्पोर्ट्स सेक्रेट्री को निर्देशित किया गया कि टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे स्टूडेंट्स और युवाओं को गर्मी से बचाव के लिए तुरंत इंतजाम किए जाएं।


यह भी पढ़ें

  1.  साढ़े चार साल बाद बड़ा फैसला, कांग्रेस से आए पार्षदों को भी दी जिम्मेदारी
  2. 14 से शादी-ब्याह की धूम, गूंजेगी शहनाई, बाजार में कपड़ों-ज्वेलरी की खरीदारी बढ़ी

Related Articles

Back to top button