IT Raid on Utkarsh Coaching Center: उत्कर्ष कोचिंग के कई ठिकानों पर IT रेड: फीस में टैक्स चोरी
यह पहली बार नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग सेंटर विवादों में आया है। 15 दिसंबर को जयपुर के सेंटर में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान सुर्खियों में था। इस केस में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी संज्ञान लिया था और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित कई अन्य एजेंसियों से जवाब तलब किया था। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा नाम है। हालांकि, फीस से जुड़ी टैक्स चोरी और प्रशासनिक अनियमितताओं ने एक बार फिर कोचिंग इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी और अन्य आर्थिक अनियमितताओं को लेकर की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आईटी रेड पड़ चुकी है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल है।
जयपुर। राजस्थान में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के हेड ऑफिस (head office of Utkarsh Coaching Centre) सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर सहित कई शहरों में आयकर विभाग की टीमें सर्च कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्रों की फीस को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताएं (Large scale irregularities regarding student fees) पाई गई हैं। इन्हीं अनियमितताओं के कारण आयकर विभाग ने कार्रवाई को अंजाम दिया। बता दें, छापेमारी के दौरान कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और सभी विद्यार्थियों को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया गया।
यह भी देखें
सेंटर से कई दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त
कार्रवाई के दौरान कोचिंग सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आयकर विभाग ने सेंटर से कई दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त (Many documents and records seized from the center) किए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कई राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर की गई है, जिनमें इंदौर और दिल्ली के केंद्र भी शामिल हैं।
पहले भी विवादों में रही है उत्कर्ष कोचिंग
बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग सेंटर विवादों में आया है। 15 दिसंबर को जयपुर के सेंटर में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान सुर्खियों में था। इस केस में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी संज्ञान लिया था और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित कई अन्य एजेंसियों से जवाब तलब किया था। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा नाम है। हालांकि, फीस से जुड़ी टैक्स चोरी और प्रशासनिक अनियमितताओं ने एक बार फिर कोचिंग इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहले भी पड़ चुकी है आईटी रेड
आयकर विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह कार्रवाई फीस में टैक्स चोरी और अन्य आर्थिक अनियमितताओं (Tax evasion and other financial irregularities in fees) को लेकर की गई है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में अधिक जानकारी सामने आ सकेगी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी आईटी रेड पड़ चुकी है। वहीं, इस कार्रवाई के बाद छात्रों और अभिभावकों के बीच चिंता का माहौल है।
यह भी पढ़ें