Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur Fire News: गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र, खाक हो गई बस

Jaipur fire incident

Jaipur fire incident

जयपुर। राजस्थान के लिए शुक्रवार का दिन इतिहास का काला दिन बन गया, जिसने एक झटके में कई जिंदगी निगल ली। भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह गैस टैंकर ब्लास्ट (gas tanker blast) ने अपने एक किलोमीटर तक सब कुछ जलाकर खाक कर दिया।


यह भी देखें


कई गाड़ियों का अस्तित्व तक खत्म हो गया

जयपुर के भांकरोटा इलाके में शुक्रवार सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। यह घटना तब हुई जब एक सीएनजी टैंकर और दूसरे टैंकर की टक्कर हो गई। यह हादसा दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने (In front of Delhi Public School) स्थित पेट्रोल पंप के पास हुआ, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। हादसे के बाद सड़क पर तबाही का मंजर छा गया। टक्कर के कारण आग लग गई, जिसमें करीब 30 वाहन जलकर खाक हो गए। घटना इतनी भयावह थी कि कई गाड़ियों का अस्तित्व तक खत्म हो गया।


मौत का आंकड़ा
प्रशासन ने अब तक 11 मौतों की पुष्टि की है। हालांकि, स्थानीय सूत्रों के अनुसार मृतकों की संख्या 15 से अधिक हो सकती है। इस आंकड़े के और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं।


घटना का कारण
सीएनजी टैंकर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। टैंकर ने यू-टर्न लेने की कोशिश की, तभी जयपुर से आ रहे दूसरे टैंकर ने उसे टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि आग भड़क उठी। टक्कर के बाद लगी आग ने कई वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया। सड़क के किनारे खड़े कई वाहन पूरी तरह जल गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई, और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए।


बचाव में जुटा प्रशासन
घटना के तुरंत बाद प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है।


कोहरे की तरह दिख रही थी गैस
आटो चलाने वाले शत्रुघन शाह से बातचीत की। उसका कहना है कि जहां हादसा हुआ, वहां रेडलाइट के पास गैस ही गैस थी। गैस कोहरे की तरह दिख रही थी। वहां उसका आटो खड़ा हुआ था। वो बचने के लिए भागा तब भी उसका चेहरा जल गया। जिस तरफ गैस थी, वहां से कुछ देर बाद बम के फटने जैसी आवाजें आईं।


गलत कट की वजह से हादसा
हादसे के चश्मदीद संदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि जहां हादसा हुआ है, वहां सड़क पर गलत कट दिया गया है। इसी कट की वजह से हादसा हुआ है। यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना इसी जगह पर हुई थी। उसमें भी गैस टैंकर था। अगर उस घटना से सीख ले ली गई होती तो फिर आज का हादसा ना होता। अग्निकांड में एक बस पूरी तरह से जल गई है। इसकी तस्वरी यहां दी जा रही है।


मौके पर पहुंचे सीएम और गृह राज्यमंत्री
एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग के कारण की जानकारी ली जा रही है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।


यह भी पढ़ें

  1. हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; रूह कंपा देने वाला था मंजर
  2. भांकरोटा में पेट्रोल पंप पर CNG टैंकर फटा, पांच लोग जिंदा जले; घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम
Exit mobile version