Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News : 18 नवंबर को जयपुर का 298वां स्थापना दिवस, ऐतिहासिक गैटोर की छतरियों में होंगे कार्यक्रम

Foundation Day of Jaipur

Foundation Day of Jaipur

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर का 298वां स्थापना दिवस (298th Foundation Day of Jaipur ) 18 नवंबर को है। इस मौके पर शहर की ऐतिहासिक गैटोर छतरियों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए गैटोर कला संस्थान (Gator Art Institute) ने पोस्टर का विमोचन करवाया है।


यह भी देखें

जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूर्ण
प्राचीन सांस्कृतिक केंद्र गैटेश्वर कला संस्थान द्वारा 18 नवम्बर को जयपुर की स्थापना के 297 वर्ष पूर्ण होने पर जयपुर का जन्मदिन समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा (Jaipur City MP Manju Sharma) ने इस समारोह के बैनर का विमोचन किया। संस्था के मंत्री ओ.पी. चांडक एवं संगठन मंत्री आशीष भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर हर वर्ष की भांति ऐतिहासिक गैटोर की छतरी स्थित जयपुर के संस्थापक महाराजा सवाई जयसिंह (Maharaja Sawai Jai Singh, founder of Jaipur) के स्मारक को सजाया जाएगा और वहां पुष्पांजलि व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


श्रेष्ठ पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा
इस मौके पर वर्ल्ड हेरिटेज सिटी जयपुर (World Heritage City Jaipur) के प्रति युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है, जो गुलाबी नगर जयपुर के ऐतिहासिक, भव्य व दर्शनीय स्थलों के चित्र बनाएंगे। इन्हें कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा तथा श्रेष्ठ पेंटिंग को पुरस्कृत किया जाएगा।


‘सुणो भायाजी : जैपर का किस्सा’ प्रस्तुत
इस अवसर पर जयपुर के वरिष्ठ थियेटर आर्टिस्ट अनिल मारवाड़ी(Senior theater artist Anil Marwari) ढूंढाड़ी भाषा में ‘सुणो भायाजी : जैपर का किस्सा’ प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही संस्था के सदस्य व उपस्थित गणमान्य जयपुर शहर को स्वच्छ, सुंद व हरा-भरा बनाए रखने हेतु सामूहिक रूप से संकल्प लेंगे।


यह भी पढ़ें

  1. 10वीं,12वीं के सिलेबस में 15 % की कटौती, एग्जाम पैटर्न में भी हुआ बदलाव
  2.  फोन टैपिंग मामला, पूर्व OSD लोकेश शर्मा ने वापस ली याचिका; गिरफ्तारी पर लगी रोक हटी
Exit mobile version