Jaipur News: सीएम काफिले की दुर्घटना में घायल ASI का निधन, महकमे में शोक की लहर
सबसे पहले मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई थी। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन,उनका ड्राइवर और टैक्सी कार का ड्राइवर घायल हो गया। टैक्सी कार का ड्राइवर एनआरआई चौराहे को क्रॉस करने का बार-बार प्रयास कर रहा था, जिस पर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टैक्सी कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की थी लेकिन ड्राइवर टैक्सी कार को तेजी से दौड़ाते हुए एनआरआई चौराहे की तरफ ले गया। तभी सीएम कार काफिले के आगे चल रही, एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई और इसके बाद सीएम के कार काफिले की पायलट गाड़ी भी बेकाबू होकर टकरा गई।
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) के काफिले की दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए ट्रैफिक ASI सुरेंद्र सिंह का जयपुर के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया, पुलिस अधिकारियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है। दुर्घटना में सुरेंद्र सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे उनकी स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई थी। चार बार सीपीआर दिए जाने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और वे लगातार वेंटिलेटर पर थे।
यह भी देखें
चार पुलिसकर्मियों का इलाज जारी
घायल बलवान और अमीर हसन जनरल वार्ड में भर्ती हैं। इसके अलावा घायल राजेंद्र सिंह और देवेंद्र चोटिल हैं और चार पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है। इधर काफिले में हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य सचिव सुशांत पंत, डीजी पुलिस, गृह सचिव (Chief Secretary Sushant Pant, DG Police, Home Secretary) सहित अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई।
एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई थी
बताया जा रहा है कि सबसे पहले मुख्यमंत्री के काफिले के आगे चल रही एसीपी ट्रैफिक की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई थी। दोनों गाड़ियों की भिड़ंत में एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन,उनका ड्राइवर और टैक्सी कार का ड्राइवर घायल हो गया। टैक्सी कार का ड्राइवर एनआरआई चौराहे को क्रॉस करने का बार-बार प्रयास कर रहा था, जिस पर चौराहे पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने टैक्सी कार ड्राइवर को रोकने की कोशिश की थी लेकिन ड्राइवर टैक्सी कार को तेजी से दौड़ाते हुए एनआरआई चौराहे की तरफ ले गया। तभी सीएम कार काफिले के आगे चल रही, एसीपी ट्रैफिक अमीर हसन की गाड़ी से टैक्सी कार टकराई और इसके बाद सीएम के कार काफिले की पायलट गाड़ी भी बेकाबू होकर टकरा गई।
पुलिस विभाग में शोक की लहर
इस दुखद खबर की सूचना मिलते ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम और एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक रानू शर्मा अस्पताल पहुंच गए। एएसआई की मौत से पुलिस विभाग और उनके सहयोगियों में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने x पर लिखा कि
आज जयपुर में दुर्भाग्यपूर्ण वाहन दुर्घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) श्री सुरेंद्र जी के निधन व अन्य नागरिकों के घायल होने की घटना अत्यंत दुःखद है।इस अपार दुःख की घड़ी में हमारी संवेदनशील सरकार मृतक के परिजनों व घायलों के साथ खड़ी है। इस दुर्घटना के उपरांत संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है। मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवार के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
यह भी पढ़ें