Jaipur News : जयपुर से आई बड़ी खुशखबरी, बाघिन रानी ने 5 शावक जन्मे, एक सफेद 4 हैं गोल्डन बंगाल टाइगर
वन अधिकारियों के अनुसार, रानी महज 11 महीने में दूसरी बार मां बनी है, जो प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले, रानी ने पिछले साल 10 मई को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो भीम और स्कंदी शामिल है। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जैविक उद्यान के डिस्प्ले एरिया में लोगों को लुभा रहे हैं। बाघिन रानी की देखभाल कर रहे वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि रानी को वर्ष 2021 में ओडिशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाया गया था। उसे यहां ग्वालियर से आए बाघ शिवाजी के साथ रखा गया। गर्भवती होने की पुष्टि होते ही रानी को शिवाजी से अलग कर स्पेशल डाइट और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। इसी का नतीजा है कि अब रानी ने स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि बाघिन रानी और उसके शावकों को पूरी तरह अलग रखा गया है ताकि उन्हें कोई तनाव न हो। उनकी खुराक में विशेष तौर पर कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन्स शामिल किए गए हैं, जिससे शावक बेहतर तरीके से विकसित हो सकें।

जयपुर। जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में एक बार फिर खुशियों की दस्तक हुई है। यहां रह रही सात वर्षीय बाघिन रानी ने रविवार को पांच शावकों को जन्म दिया है। इनमें एक सफेद और चार गोल्डन बंगाल टाइगर शावक शामिल हैं। सभी शावक पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं और उनकी 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
यह भी देखें
रानी महज 11 महीने में दूसरी बार मां बनी, बनाया नया रिकार्ड
वन अधिकारियों के अनुसार, रानी महज 11 महीने में दूसरी बार मां बनी है, जो प्रदेश में एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले, रानी ने पिछले साल 10 मई को तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो भीम और स्कंदी शामिल है। दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और जैविक उद्यान के डिस्प्ले एरिया में लोगों को लुभा रहे हैं। बाघिन रानी की देखभाल कर रहे वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने बताया कि रानी को वर्ष 2021 में ओडिशा के नंदन कानन चिड़ियाघर से एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत लाया गया था। उसे यहां ग्वालियर से आए बाघ शिवाजी के साथ रखा गया। गर्भवती होने की पुष्टि होते ही रानी को शिवाजी से अलग कर स्पेशल डाइट और चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया। इसी का नतीजा है कि अब रानी ने स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है। उन्होंने बताया कि बाघिन रानी और उसके शावकों को पूरी तरह अलग रखा गया है ताकि उन्हें कोई तनाव न हो। उनकी खुराक में विशेष तौर पर कैल्शियम, मिनरल्स और विटामिन्स शामिल किए गए हैं, जिससे शावक बेहतर तरीके से विकसित हो सकें।
तारा अगले महीने देगी खुशखबरी
जैविक उद्यान स्थित लॉयन सफारी में रह रही शेरनी तारा भी जल्द ही शावक जन्म दे सकती है। वो शेर शक्ति के साथ रह रही थीँ वन अधिकारियों के अनुसार, तारा गर्भवती है और अगले महीने के दूसरे सप्ताह तक उससे भी खुशखबरी मिल सकती है। शेरनी तारा ने भी पिछले साल 14 अक्टूबर को एक शावक को जन्म दिया था, जिसे कमजोर होने के कारण जन्म के बाद एनआईसीयू में विशेष देखरेख में रखा गया था। अब वह शावक भी पूरी तरह स्वस्थ है और जल्द ही उसे भी डिस्प्ले एरिया में लाया जाएगा।
नन्हें मेहमानों से बढ़ी रौनक
डीएफओ विजयपाल सिंह का कहना है कि वन्यजीव प्रेमियों के लिए नाहरगढ़ जैविक उद्यान अब एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है। शावकों के जन्म से ना सिर्फ उद्यान की रौनक बढ़ी है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण की दिशा में भी यह एक सकारात्मक संकेत है। आने वाले दिनों में इन नन्हे मेहमानों को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों के आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें