Jaipur News:हैरिटेज निगम में नहीं हुआ समितियों का गठन, कांग्रेसी पार्षदों में असंतोष

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में दो माह होने के बाद भी समितियां नहीं बन पाई। कांग्रेसी पार्षदों के समर्थन के बाद भाजपा की महापौर कुसुम यादव कार्यवाहक महापौर बन पाई। 2 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समितियां के गठन नहीं होने से कांग्रेस के पार्षद अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के ऐसे पार्षदों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। अब ऐसी स्थिति में समितियों के गठन नहीं होने से शहर का विकास रुका हुआ है। राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिलेगा। समितियां बनने से सफाई समिति, उद्यान समिति और रोड लाइट समिति अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकती थी।

जयपुर। जयपुर नगर निगम हैरिटेज (Jaipur Municipal Corporation Heritage) में समितियों का गठन नहीं होने से कांग्रेसी पार्षदों में असंतोष बना हुआ है। पार्षदों का कहना है कि समितियों का गठन नहीं होने से विकास कार्यों पर विराम लगा हुआ है। यदि इन समितियों का समय पर गठन हुआ होता तो आज हेरिटेज क्षेत्र में विकास की गंगा बहती। वहीं राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान की जिम्मेदारी महापौर कुसुम यादव पर है।


यह भी देखें


दो माह होने के बाद भी समितियां नहीं बन पाई

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में दो माह होने के बाद भी समितियां नहीं बन पाई। कांग्रेसी पार्षदों के समर्थन के बाद भाजपा की महापौर कुसुम यादव कार्यवाहक महापौर (BJP mayor Kusum Yadav acting mayor) बन पाई। 2 माह का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी समितियां के गठन नहीं होने से कांग्रेस के पार्षद अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। हालांकि कांग्रेस के ऐसे पार्षदों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है। अब ऐसी स्थिति में समितियों के गठन नहीं होने से शहर का विकास रुका हुआ है। राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान में भी इसका असर देखने को मिलेगा। समितियां बनने से सफाई समिति, उद्यान समिति और रोड लाइट समिति अपने क्षेत्र में विकास कार्य करवा सकती थी।


समितियों के गठन होने से रोष
कांग्रेसी पार्षदों ने बताया कि भाजपा की महापौर बनने के बाद भी निगम में समितियों का गठन नहीं हो पाया। पहले कांग्रेस सरकार के समय भी भाजपा के पार्षद हमेशा समितियों के गठन नहीं होने का आरोप लगाते रहे हैं। समितियों का गठन होने से साफ सफाई, भवन निर्माण समिति, उद्यान समिति, रोड लाइट्स (Cleanliness, Building Construction Committee, Garden Committee, Road Lights) और बेजुबान निराश्रित पशुओं की समस्या का समाधान शीघ्र से हो पाता। समितियों के गठन होने से इसका फायदा राइजिंग राजस्थान के महत्वपूर्ण कार्यों में मिलता।


समितियों का गठन अति शीघ्र
जयपुर नगर निगम हैरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने बताया कि समितियों का गठन अति शीघ्र किया जाएगा। अभी मुझे सीट पर बैठे दो माह का समय हुआ है। योग्य व्यक्ति का चयन हो, जिससे जयपुर की जनता का भला हो सके। सभी पार्षद समिति के चेयरमैन बनने के योग्य हैं।


कांग्रेस के पार्षदों में बगावती तेवर
महापौर कुसुम यादव ने अभी दो माह पहले ही कार्यभार ग्रहण किया है। ऐसे में पहले से समितियां का गठन नहीं होने से चली आ रही समस्याओं का वह कैसे निराकरण करेगी यह उनके सामने चुनौती है। लेकिन कांग्रेस के पार्षदों ने अभी से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं और वह समितियां का गठन की मांग कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें

  1. फ्लाइट लेट होने पर एयरलाइन कंपनियों को देनी होगी यात्रियों को सुविधा, DGCA ने जारी किए निर्देश
  2.  मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार का विवाद सड़क पर आया, हंगामा और पथराव

Related Articles

Back to top button