Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News : आमजन को जमीन से जुडे़ प्रकरणों में मिले त्वरित न्याय-सीएम भजन लाल CMO News । Rajasthan News

CMO News

CMO News

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को CMO में राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग जमीनों से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं ताकि आमजन को त्वरित एवं सुलभ न्याय मिल सके। उन्होंने विभाग की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए वर्तमान नियमों में यथासंभव संशोधन करने एवं नियमों के सरलीकरण के निर्देश भी दिए।

यह भी देखें

निश्चित समयावधि में हो प्रकरणों का निस्तारण

सीएम ने कहा कि पटवारी, गिरदावर, नायब तहसीलदार आदि की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। साथ ही राजस्व संबंधी प्रकरणों का एक निश्चित समयावधि में निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने रेवेन्यू अपीलेट ऑथोरिटी की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इसके सुचारू संचालन के लिए CMO को एक कार्ययोजना बनाकर भेजने के दिए निर्देश

कन्वर्जन छूट का दुरूपयोग नहीं होना चाहिए

मुख्यमंत्री ने पूर्ववर्ती सरकार के समय में नियम विरूद्ध किए गए जमीन आवंटनों के प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि पयर्टन एवं एग्रो प्रोसेसिंग जैसे प्रोजेक्ट के लिए निःशुल्क ऑनलाइन डीम्ड कन्वर्जन के सुसंगत नियम बनाने के निर्देश प्रदान किए, ताकि वर्तमान में मिल रही कन्वर्जन छूट का दुरूपयोग नहीं हो सके। सीएम ने वनप्रत्यावर्तन के क्रम में गैर वन भूमि के शीघ्र आवंटन के लिए एक लैण्ड बैंक स्थापित करने की बात भी कही।

RALAMS पोर्टल पर उपलब्ध हो बड़े भू-भागों की सूची

सीएम शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार 9 से 11 दिसम्बर, 2024 तक जयपुर में ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट’ का आयोजन करने जा रही है। इस आयोजन से निवेश का नया वातावरण तैयार होगा और प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य में बदलाव आएगा। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को भूमि आवंटन पोर्टल (RALAMS) पर बड़े भू-भागों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। जिससे इच्छुक निवेशक को उद्योग लगाने में सुविधा मिल सके।

भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों का निस्तारण का समय घटाया

मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदकों को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से नामांतरण पोर्टल एवं रेवेन्यू लैण्ड कन्वर्जन पोर्टल संचालित किए जा रहे हैं। लैण्ड कन्वर्जन पोर्टल पर वर्तमान में 1 अप्रैल से 7 अक्टूबर 2024 तक भू-संपरिवर्तन के प्रकरणों का निस्तारण समय 16 दिन का है। जो कि 1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2024 तक 35 दिन था। उन्होंने राजस्व मण्डल एवं कर बोर्ड के एकीकरण, डीआईएलआरएमपी के अन्तर्गत राजस्व रिकॉर्ड के कम्प्यूटरीकरण की स्थिति, मॉर्डन रिकॉर्ड रूम, राजस्थान रेवेन्यू कोर्ट मॉर्डनाइजेशन सिस्टम एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में आवंटन आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें

1-दिन दहाड़े बदमाशों की फायरिंग, फिर जो हुआ

2-हरियाणा में बीजेपी की जीत, सियासी गलियारों में सतीश पूनिया का नाम चर्चा में

3-7384 सरकारी स्कूलों में प्रिंसिपल ही नहीं, धरने पर बैठे वाइस प्रिंसिपल

Exit mobile version