Jaipur News : हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर फिर निलंबित, 13 महीने में तीसरी बार निलंबित Municipal News। Rajasthan News
पट्टे के लिए रिश्वत लेने के मामले में हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को राज्य सरकार ने सोमवार को निलंबित कर दिया।

जयपुर। पट्टे के लिए रिश्वत लेने के मामले में हेरिटेज नगर निगम की महापौर मुनेश गुर्जर को राज्य सरकार ने सोमवार को निलंबित कर दिया। इसका प्रमुख कारण राज्य सरकार की ओर से मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी कर 21 नवंबर तक जवाब देने का आदेश दिया था लेकिन उन्होंने जवाब पेश नहीं किया। इसके बाद उन्हें निलंबित किया गया। जानकार सूत्रों की माने तो राज्य सरकार ने इस पर कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर ही निलंबन का आदेश जारी किया है। अब राज्य सरकार जल्द ही कार्यवाहक महापौर के आदेश भी जारी कर सकती है।
यह भी देखें
ACB कोर्ट में 2502 पन्नों की पेश की गई थी चार्जशीट
UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने महापौर के निलंबन की फाइल को मंजूरी दे दी। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर निलंबित करने के आदेश जारी कर दिया। पिछले दिनों ACB कोर्ट में 2502 पन्नों की चार्जशीट पेश की गई थी। महापौर मुनेश गुर्जर कमर दर्द को लेकर कोर्ट में पेश नहीं हुई थी। चार्जशीट में मेयर मुनेश गुर्जर,उनके पति सुशील गुर्जर, दलाल नारायण सिंह और अनिल दुबे का जिक्र किया गया था।
जवाब नहीं देने पर कार्रवाई
आपको के बता दें कि राज्य सरकार ने सबसे पहले 11 सितंबर को महापौर मुनेश गुर्जर को नोटिस जारी किया था, उस समय यह नोटिस जांच अधिकारी ने जारी किया था। इसके तीन दिन बाद महापौर ने अपने वकील के माध्यम से जवाब भिजवाया था। इसके बाद स्वायत्त शासन विभाग ने 18 सितंबर को दूसरा नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन 21 सितंबर को रात 11 बजे तक कोई जवाब पेश नहीं किया गया। जवाब पेश नहीं करने पर राज्य सरकार ने आदेश जारी करते हुए महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित कर दिया।
मुनेश गुर्जर तीसरी बार निलंबित
पिछले 13 महीनों में यह तीसरा अवसर पर जब महापौर मुनेश गुर्जर को निलंबित किया गया है। इससे पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार में भी मुनेश गुर्जर को 5 अगस्त 2023 और फिर 26 सितंबर 2023 को निलंबित किया गया था। हालांकि दोनों ही बार महापौर मुनेश गुर्जर ने सरकार के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी, जहां से उनको राहत मिली और वे वापस महापौर की कुर्सी पर काबिज हो सकी। इसके बाद बीजेपी की सरकार में उन्हें फिर निलंबित किया गया है।
कार्यवाहक महापौर की दौड़ शुरू
अब राज्य सरकार जल्द ही जयपुर हेरिटेज नगर निगम में कार्यवाहक महापौर बनाने के आदेश भी जारी कर सकती है। ऐसे में हेरिटेज नगर निगम में चल रहे कांग्रेस बोर्ड के स्थान पर बीजेपी का बोर्ड भी बन सकता है। अब दोनों ही पार्टियों की अपनी-अपनी चुनौतियां है। जहां कांग्रेस अपने बोर्ड को बचाने का हर संभव प्रयास करेगी वहीं बीजेपी हेरिटेज नगर निगम में भी अपना बोर्ड बनाने की कोशिश करेगी। बीजेपी की ओर से कार्यवाहक महापौर बनने की दौड़ भी शुरू हो गई है। इनमें भाजपा पार्षद कुसुम यादव और ललिता जायसवाल का नाम सबसे आगे चल रहा है।
यह भी पढ़ें
1-महिला हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से दूर
2-कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को क्यों दिखाए काले झंडे