Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News: रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, नशे की हालत में युवक-युवतियां गिरफ्तार, भारी तादाद में शराब जब्त

Police raid on rave party

Police raid on rave party

जयपुर। जयपुर में हिम्मतपुरा स्थित एक होटल में रेव पार्टी कर रहे 50 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। छापे के दौरान कई युवक-युवती भयंकर नशे की हालत में मिले।


यह भी देखें


50 लोग गिरफ्तार इनमें 10 युवतियां भी

जयपुर के बगरू थाना क्षेत्र में एक होटल में चल रही रेव पार्टी पर पुलिस ने देर रात छापा मारकर 50 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें 10 युवतियां भी शामिल हैं। यह कार्रवाई हिम्मतपुरा स्थित कैलम अथर्व पैलेस एंड रेस्टोरेंट में की गई, जहां बड़ी मात्रा में शराब भी बरामद हुई। पुलिस ने होटल संचालक को भी शराब परोसने के आरोप में गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि होटल में अवैध रूप से रेव पार्टी चल रही है। इसके बाद कुछ पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में मौके पर भेजा गया। पार्टी की पुष्टि होने पर रात 1:30 बजे बगरू और बिंदायका थाना पुलिस की टीम ने होटल पर छापा मारा।


युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले
छापे के दौरान कई युवक-युवतियां नशे की हालत में मिले और पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया। होटल मालिक से जब शराब परोसने के दस्तावेज मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका, जिसके चलते उसे भी हिरासत में लिया गया। सीआई मोतीलाल के अनुसार रेव पार्टी में डीजे की तेज आवाज पर युवक-युवतियां डांस कर रहे थे। पुलिस ने छापा मारकर डीजे बंद कराया और पार्टी समाप्त करने के निर्देश दिए। सभी गिरफ्तार लोगों को बिंदायका थाने में रखा गया है।


यह भी पढ़ें

  1. पाक शरणार्थियों को मिली थोड़ी राहत, लेकिन हजारों को लौटना पड़ सकता है पाकिस्तान
  2. शाह से चर्चा के बाद एक्शन में CM, पाक नागरिकों के वीजा निरस्ती पर सख्त पालन के आदेश
Exit mobile version