Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaipur News : छात्र ने तोड़ा रक्षा मंत्री का सुरक्षा घेरा, जानिए वजह Crime News। Rajasthan News

Crime News

Crime News

जयपुर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के राजस्थान दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है। हालांकि, जब मामले का पटाक्षेप हुआ तो हर कोई चौंक गया और रक्षामंत्री की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन स्कूल के कैंपस में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मोड पर सैनिक स्कूल का उद्घाटन करने आए थे। कार्यक्रम के बाद जैसे ही रक्षामंत्री हवाई अड्डे के लिए रवाना होने के लिए निकले तो इस दौरान एक स्कूली छात्र मंत्री राजनाथ सिंह का सुरक्षा घेरा तोड़ उनसे मिलने उनके पास तक पहुंच गया। रक्षामंत्री की सुरक्षा में चूक को देख सभी हैरान हो गए।

यह भी देखें

सुरक्षा में चूक सब हैरान

यह लड़का सुरक्षा घेरा चीरते हुए कैसे रक्षा मंत्री तक पहुंचा जब तक कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही रक्षा मंत्री के नजदीक तक जा पहुंचा। सुरक्षा घेरे में तैनातकर्मी भी सन्न रह गए लेकिन तुरंत ही एक्शन में आए और लड़के को बाहर की ओर दखेल दिया। रक्षामंत्री के सुरक्षा घेरे को टाइट कर दिया गया। कुछ पलों तक हड़बड़ी सी मची रही। आस-पास सुरक्षा घेरे में सुरक्षा कर्मी तैनात था लेकिन इस छात्र ने सबको धता बता दिया।

अनुभवी और मंझे हुए नेता हैं राजनाथ सिंह समझ गए पूरा मामला

इस गंभीर स्थिति में भी राजनाथ सिंह ने एक मंझे हुए राजनेता और अनुभवी नेता का परिचय दिया। वह तुरंत समझ गए कि यह कोई साधारण सा छात्र है जो किसी परेशानी को साझा करने की कोशिश में भूल कर बैठा। उन्होंने तुरंत सुरक्षाकर्मियों को आगे की कार्रवाई से रोका और संवेदनशीलता दिखाते हुए उस लड़के को अपने पास बुलाया, उसकी फरियाद सुनी। दरअसल, कक्षा 10वीं में पढ़ने वाले छात्र हर्ष भारद्वाज ने बताया कि वह अकेला जयपुर में रहता है, उसकी मां झालावाड़ में सरकारी अध्यापक है और उनका ट्रांसफर जयपुर नहीं हो रहा है। छात्र को लगा कि रक्षामंत्री उसकी फरियाद जरूर सुनेंगे। हुआ भी ऐसा ही रक्षामंत्री ने ना केवल उसकी फरियाद सुनी, समस्या को समझा, बल्कि उसे आश्वासन देकर उसका हौंसला भी बढ़ाया।

यह भी पढ़ें

1-बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी पर विवाद, घोषणा के 53 मिनट बाद ही फैसला वापस 

2-गानों की पसंद से जानें अपने स्वभाव का राज़, पता लगाएं कैसा है आपका जीवन जीने का तरीका 

Exit mobile version