Jaipur News: फायरिंग में युवक गंभीर घायल,24 घंटे बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से दूर Crime News। Rajasthan News

राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में बुधवार देर रात एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है।

जयपुर। राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में बुधवार देर रात एक युवक पर हुई फायरिंग के मामले में अभी पुलिस के हाथ खाली है। 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक बदमाशों को नहीं पकड़ पाई है। हालांकि पुलिस ने बदमाशों को आईडेंटिफाई कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।

यह भी देखें

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू की जांच

जय सिंह नाम के बदमाश ने अपने 2 साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम जिला स्पेशल टीम को फील्ड में लगा दिया है। सीसीटीवी फुटेज का आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

बदमाशों को तलाश करने में जुटी पुलिस

जांच पड़ताल के दौरान सामने आया है कि घायल युवक प्रदीप सिंह का रेंटल गाड़ियों का बिजनेस है। प्रदीप अपने साथियों के साथ एक रेस्टोरेंट पर बैठा हुआ था। स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने रेस्टोरेंट पर युवक प्रदीप सिंह पर फायरिंग की। गोली लगने से युवक प्रदीप सिंह घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

आपसी रंजिश के चलते हुई घटना

आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। प्राइमरी जांच पड़ताल में सामने आया है कि और रेंटल बिजनेस के चलते आपस में रंजिश चल रही थी। जय सिंह घायल प्रदीप का परिचित है। जय सिंह समेत अन्य फरार बदमाशों के खिलाफ थानों में विभिन्न आपराधिक मामले भी दर्ज है। माना जा रहा है कि जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा करेगी।

यह भी पढ़ें

1-पिछले पांच साल में इतने क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के मामले? विशेषज्ञों से समझिए वजह

2-डेंगू और स्क्रब टायफस से शुरू हुई मौतें, घर-घर से आ रहे मरीज, अस्पतालों में मरीजों की लाईन

3-काशी में किया था मां शैलपुत्री ने तप, पिता शैलराज का भी है मंदिर

Related Articles

Back to top button