Jaipur Tanker Blast: टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 की मौत, अग्निकांड के बाद सरकार का एक्शन

गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी। दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास हुए एक्सीडेंट में झुलसे 31 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

जयपुर। जयपुर में एलपीजी टैंकर ब्लास्ट(LPG tanker blast in Jaipur) के हादसे में शनिवार को दो और मौत हुई हैं। हादसे में मरने वालों की संख्या अब 14 हो गई है। शुक्रवार को जयपुर के अजमेर रोड पर हुए एक्सीडेंट में 5 लोग मौके पर ही जिंदा जल गए थे। वहीं, 7 लोगों ने सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा था।

यह भी देखें


18 टन गैस लीक हुई

गेल इंडिया लिमिटेड के DGM (फायर एंड सेफ्टी) सुशांत कुमार सिंह (Sushant Kumar Singh, DGM (Fire and Safety), GAIL India Limited) ने बताया कि टक्कर से टैंकर के 5 नोजल टूट गए और 18 टन (180 क्विंटल) गैस लीक हो गई। इससे इतना जोरदार धमाका हुआ कि पूरा इलाका आग के गोले में तब्दील हो गया। जहां टैंकर में ब्लास्ट हुआ उसे करीब 200 मीटर दूर एलपीजी से भरा एक और टैंकर था। गनीमत रही कि उसने आग नहीं पकड़ी।


कई शवों की अब तक पहचान नहीं
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास (Near Delhi Public School) हुए एक्सीडेंट में झुलसे 31 लोग अब भी हॉस्पिटल में एडमिट हैं। इस हादसे में 25 लोग 75 फीसदी तक झुलसे हैं। सवाई मानसिंह हॉस्पिटल पहुंचे कई शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।


यह भी पढ़ें

  1. गैस टैंकर के धमाके ने तबाह कर दिया एक किलोमीटर का क्षेत्र, खाक हो गई बस
  2. हाइवे पर मची चीख पुकार, जलते हुए भागते दिखे लोग; रूह कंपा देने वाला था मंजर

Related Articles

Back to top button