Jaipur Tanker Blast: हादसे में घायल एक और शख्स ने तोड़ा दम, अब तक 19 लोगों की मौत; 14 लोग अभी भी ICU में भर्ती

इस अग्निकांड में 40 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए थे। इनमें ट्रक, ट्रेलर और कई अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। हादसे में हुए धमाके से आसपास के क्षेत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा। प्लास्टिक और पाइप निर्माण का एक बड़ा गोदाम पूरी तरह जल गया था। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, इस हादसे की जांच के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं। हादसे के कारणों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

जयपुर। जयपुर के भांकरोटा में हुए अग्निकांड (Fire incident in Bhankrota) में गंभीर रूप से घायल एक और व्यक्ति ने गुरुवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस मौत के बाद इस हादसे में मरने वालों की संख्या 19 हो गई है। जयपुर टैंकर ब्लास्ट में घायल एक और शख्स की गुरुवार को एसएमएस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक का नाम लालाराम है, जो भांकरोटा इलाके में सड़क हादसे के बाद हुए ब्लास्ट में 60 फीसदी तक झुलस गए थे। अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं 14 लोग अब भी ICU में भर्ती हैं।


यह भी देखें


40 से अधिक वाहन जल गए थे

बता दें कि इस अग्निकांड में 40 से अधिक वाहन जलकर नष्ट हो गए थे। इनमें ट्रक, ट्रेलर और कई अन्य छोटे वाहन शामिल हैं। हादसे में हुए धमाके से आसपास के क्षेत्र को भी भारी नुकसान पहुंचा। प्लास्टिक और पाइप निर्माण का एक बड़ा गोदाम पूरी तरह जल गया था। इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Prime Minister Narendra Modi and Chief Minister Bhajanlal Sharma) ने मृतकों के परिवारों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं, इस हादसे की जांच के लिए विभिन्न कमेटियां बनाई गई हैं। हादसे के कारणों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है।


हादसे में बच गया गैस टैंकर ड्राइवर
इस हादसे में शामिल गैस टैंकर ड्राइवर बीते सोमवार को पुलिस के सामने पेश हुआ। वो उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है। उसका नाम जयवीर है। हादसे के समय टक्कर से होने वाले नुकसान को भांपते हुए वह रहते ही गैस टैंकर से निकल गया था। पुलिस के मुताबिक, जयवीर ने घटना के बाद दिल्ली में रहने वाले गैस टैंकर मालिक अनिल पंवार को फोन किया और फिर अपना फोन बंद कर लिया था।


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान के नेताओं को दिल्ली चुनावों में मिली जिम्मेदारी, 2 दर्जन नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया
  2. प्रदेश के 90 हजार बच्चों को किसी न किसी तरह की सर्जरी की जरूरत, अब शिक्षा विभाग कराएगा इलाज

Related Articles

Back to top button