Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Jaisalmer News: जैसलमेर में वित्त विशेषज्ञों का महाकुंभ, जीएसटी काउंसिल में आगामी बजट पर लिए जाएंगे सुझाव

55th GST Council

55th GST Council

जैसलमेर। जीएसटी काउंसिल की 55वीं (55th GST Council) बैठक 20 दिसंबर से जैसलमेर में होटल मैरिएट में आयोजित होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में इस बैठक में केंद्रीय एवं राज्य के मंत्री, वित्त विशेषज्ञ, और अधिकारी शामिल होंगे।


यह भी देखें


आम बजट के लिए वित्त विशेषज्ञों के सुझाव

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक शुक्रवार से जैसलमेर में होटल मैरिएट में होगी। इसमें देश की केंद्रीय वित्त एवं कारपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कई वित्त विशेषज्ञ, केंद्रीय एवं राज्य के मंत्री, आईएएस एवं आर ए एस अधिकारी (Many finance experts, central and state ministers, IAS and RAS officers including Union Finance and Corporate Affairs Minister Nirmala Sitharaman.) शामिल होंगे। बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के आम बजट के लिए वित्त विशेषज्ञों के सुझाव लिए जाएंगे।


जैसलमेर शहर को दुल्हन की तरह सजाया
इस आयोजन को लेकर जैसलमेर शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर के लगभग सभी सितारा होटलों में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। आगंतुक सभी मेहमानों को बैठक के बाद जैसलमेर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी करवाया जाएगा एवं राजस्थानी देशी जायके के स्वाद से उनकी मेहमानवाजी की जाएगी।


निर्मला सीतारमण वित्तीय स्थिति में सुधार पर करेंगी चर्चा
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलात मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान शुक्रवार को जैसलमेर आएंगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण शुक्रवार को दोपहर बाद साढ़े बारह बजे दिल्ली से प्रस्थान कर वायुयान के द्वारा ढाई बजे जैसलमेर पहुंचेगी। यहां पर वे होटल मेरियट में अपराह्न 4 बजकर बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट बैठक में भाग लेगी। सीतारमण जैसलमेर में ही रात्रि विश्राम करेंगी। सीतारमण अगले दिवस 21 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 11 बजे से 1 बजकर 45 मिनट तक होटल मेरियट में 55 वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक में भाग लेगी। वे पुनः इसी दिन 4 बजकर 30 मिनट पर जीएसटी काउंसलिंग की 55 वीं बैठक के दूसरे सत्र में शामिल होगी। कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण 22 दिसम्बर, रविवार को दोपहर बाद 2:25 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होगी।


यह भी पढ़ें

  1. पर्यटन के पीक सीजन में 70 प्रतिशत होटल फुल, जयपुर से कई सीधी उड़ानों का संचालन शुरू
  2. थप्पड़कांड मामले में BJP नेता को 3 साल की सजा, ढाई साल पहले ऑफिस में जड़ा था चांटा
Exit mobile version