Jalore News: हेड कांस्टेबल को सात दिन तक सेल्यूट सीखने के आदेश, न्यायालय में न्यायाधीश से गुस्ताखी, जानें मामला

जालोर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। जिला न्यायालय ने एक हेड कांस्टेबल के सेल्यूट और अनुचित आचरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को आदेश जारी किया है। हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने न्यायालय में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सेल्यूट नहीं किया जिससे न्यायालय ने यह महसूस किया कि उन्हें उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस पर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून ने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया। इस पर एसपी ने आदेश जारी किया। आदेश में कहा गया कि महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज पाली और जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर के आदेश के अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने जिला न्यायालय में उपस्थित होने के दौरान अनुचित आचरण किया। साथ ही उनको सेल्यूट करने की विधि का ज्ञान भी नहीं है। हेड कांस्टेबल को सात दिन तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सेल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है।

जालौर। जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून (District Sessions Court Judge Mohammad Haroon) ने इसे अनुशासन और ट्रेनिंग की कमी मानते हुए पुलिस महानिरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद एसपी ज्ञानचंद यादव ने आदेश जारी कर 7 दिन की विशेष ट्रेनिंग का प्रावधान किया। ट्रेनिंग के तहत पूनमाराम को पुलिस लाइन में परेड और सही तरीके से सेल्यूट करने का अभ्यास कराया जाएगा।


यह भी देखें


न्यायाधीश को सही तरीके से सेल्यूट नहीं किया

राजस्थान के जालोर में एक दिलचस्प मामला सामने आया। जिला न्यायालय ने एक हेड कांस्टेबल के सेल्यूट और अनुचित आचरण को लेकर पुलिस महानिरीक्षक को आदेश जारी किया है। हेड कांस्टेबल पूनमाराम ने न्यायालय में पेश होने के दौरान न्यायाधीश को सही तरीके से सेल्यूट नहीं किया (Did not salute the judge properly), जिससे न्यायालय ने यह महसूस किया कि उन्हें उचित ट्रेनिंग की आवश्यकता है। इस पर जिला सेशन न्यायालय के न्यायाधीश मोहम्मद हारून ने पुलिस महानिरीक्षक को निर्देशित किया। इस पर एसपी ने आदेश जारी किया।


सात दिन तक पुलिस लाइन में सेल्यूट का अभ्यास
आदेश में कहा गया कि महानिरीक्षक पुलिस पाली रेंज पाली और जिला एवं सेशन न्यायाधीश जालोर के आदेश के अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम (Head Constable Poonmaram) ने जिला न्यायालय में उपस्थित होने के दौरान अनुचित आचरण किया। साथ ही उनको सेल्यूट करने की विधि का ज्ञान भी नहीं है। हेड कांस्टेबल को सात दिन तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सेल्यूट का अभ्यास कराने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें न्यायालय में उपस्थिति के दौरान अपनाए जाने वाले उचित आचरण के बारे में भी पूरी जानकारी से अवगत कराने के लिए संचित निरीक्षक पुलिस लाइन जालौर को निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस आदेश की पालना रिपोर्ट 10 दिन के भीतर संबंधित कार्यालय में प्रेषित करने को कहा गया है।


7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देश
एसपी ज्ञानचंद यादव (SP Gyanchand Yadav) ने बताया कि माननीय न्यायालय एवं पुलिस महानिरीक्षक के आदेश अनुसार हेड कांस्टेबल पूनमाराम को 7 दिन की ट्रेनिंग के लिए निर्देशित करने के आदेश किए गए हैं। इसमें उन्हें आदेश के संदर्भ में 7 दिनों तक पुलिस लाइन में परेड करवाने और सेल्यूट का अभ्यास करने के लिए संचित पुलिस निरीक्षक पुलिस लाइन को निर्देशित किया है।


यह भी पढ़ें

  1. IAS प्रमोशन कोटे की लड़ाई में RAS को झटका, हाईकोर्ट ने स्पेशल सेलेक्शन को सही माना, जानें मामला
  2. सोलर प्लांट उपभोक्ता ने मनमानी बिलिंग से परेशान होकर मांगी इच्छा मृत्यु

Related Articles

Back to top button