Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

JDA News: लोगों को नहीं करना पड़ेगा ज्यादा इंतजार, अब घर बैठे ही मिलेंगे मकानों व भूखंडों के पट्टे

E-lease of houses and plots

E-lease of houses and plots

जयपुर। लोगों को अब मकानों व भूखंडों के ई-पट्टे मिलेंगे। जेडीए ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। अफसर ई-पट्टा जारी करने का काम 18 चरणों में पूरा करेंगे। इसके लिए अफसरों को 22 दिन में पट्टे की ऑनलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। दस्तावेज में कोई कमी नहीं रही तो आवेदक को 30 दिन में ई-पट्टा मिलेगा। आवेदक ई-पट्टे को घर बैठे भी निकाल सकेगा।


यह भी देखें


समस्त दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड

जेडीए के नए दिशा-निर्देशों के तहत आवेदक को खुद की एसएसओ आइडी बनाकर पट्टे के लिए जेडीए वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भूखंड या मकान के समस्त दस्तावेज भी ऑनलाइन ही अपलोड करने होंगे। मूल दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसके बाद आवेदक को जेडीए के नागरिक सेवा केन्द्र में जाकर मूल दस्तावेज जमा करवाने होंगे। साथ ही फोटो खिंचवानी होगी।


30 दिन में मिलेगा ई-पट्टा
इसके बाद जेडीए अफसर 18 चरणों में ई-पट्टे की कार्रवाई पूरी करेंगे। आवेदक को एक माह में पट्टा जारी करने का समय तय किया गया है। इसके लिए 23 चरणों की प्रक्रिया तय की गई है। इसमें ओटीपी वैरिफिकेशन होने के बाद आवेदक को नागरिक सेवा केन्द्र से पट्टे की प्रति भी मिलेगी।


यह भी पढ़ें

  1. हमले के बाद कैसा हो भारत का जवाब! चर्चा के लिए राजनाथ सिंह ने सैन्य अधिकारियों के साथ की बैठक
  2.  समान पात्रता परीक्षा के नियम में होगा बड़ा बदलाव! मुख्यमंत्री के निर्देश पर कवायद
Exit mobile version