Jhunjhunu News: आखिर जिंदगी से जंग हारा चिता पर हिलने वाला रोहिताश, जयपुर लाते समय तोड़ा दम

दरअसल, रोहिताश को गुरुवार को झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल में बेहोशी की हालात में लाया गया था, यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले रोहिताश की सांसे वापस चलने लगी थी और चिता पर हिलने लगा था। इसके बाद परिजन रोहिताश को दोबार BDK अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद रोहिताश को जयपुर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही मौत की जंग हार गया।

झुंझुनूं। झुंझुनूं के राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल (Government Bhagwan Das Khaitan Hospital, Jhunjhunu) में एक शख्स के साथ हुई लापरवाही में बड़ी खबर सामने आई है। जिस शख्स का अस्पताल में मृत बताकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार कर दी थी, आखिरकार उस व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है। इस घटना के बाद से ही पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, इस लापरवाही पर तीन डॉक्टरों को निलंबित भी किया (Three doctors also suspended) गया है।


यह भी देखें


कागजों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार कर दी

बता दें, गुरूवार को रोहिताश को झुंझुनूं के BDK अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर कागजों में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी तैयार (Post mortem report also prepared on paper) कर दी थी। गनीमत रही कि चिता पर आग लगाने से पहले युवक की सांसें चलने लग गई थी, लेकिन फिर से युवक की देर रात तबीयत बिगड़ गई।

यह भी देखें


जिंदा व्यक्ति को लाश बताकर फ्रीजर में रखवाया

इसके बाद युवक को झुंझुनूं के BDK अस्पताल से जयपुर के SMS अस्पताल के लिए रैफर किया गया था, लेकिन SMS अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचने से पहले रोहिताश ने दम तोड़ दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी (Hospital Superintendent Dr. Sushil Bhati) ने रोहिताश की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रोहिताश के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।


अंतिम संस्कार से पहले सांसे वापस चलने लगी
दरअसल, रोहिताश को गुरुवार को झुंझुनूं के भगवान दास खेतान अस्पताल में बेहोशी की हालात में लाया गया था, यहां चिकित्सकों ने रोहिताश को मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था। लेकिन अंतिम संस्कार से ठीक पहले रोहिताश की सांसे वापस चलने लगी थी और चिता पर हिलने लगा था। इसके बाद परिजन रोहिताश को दोबार BDK अस्पताल लेकर आए थे। इसके बाद रोहिताश को जयपुर रैफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही मौत की जंग हार गया।


तीन चिकित्सक निलंबित
इधर, इस घटना में लापरवाही सामने आने के बाद देर रात जिला कलक्टर रामावतार मीणा (District Collector Ramavatar Meena) ने जांच कमेटी बनाई और उनकी अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा (Chief Government Secretary of Medical and Health Department Nisha Meena) ने बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील (BDK Hospital PMO Dr. Sandeep Pachar, Dr. Yogesh Kumar Jakhar and Dr. Navneet Meel.) को निलम्बित कर दिया था।


यह भी पढ़ें

  1. अब विधानसभा उपचुनाव के नतीजों का इंतजार, जानिये हवा किस दिशा में बह रही है
  2. एसबीआई से 19 kg सोना लूटा, कीमत 13 करोड़ रुपए; रात में नहीं था कोई सिक्योरिटी गार्ड

Related Articles

Back to top button