Jodhpur News : शिल्पा शेट्टी को मिली बड़ी राहत, हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, सलमान के खिलाफ सुनवाई टली

यह मामला 2017 में चूरू निवासी अशोक पवार द्वारा दर्ज करवाया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिल्पा शेट्टी ने 2013 में अभिनेता सलमान खान के साथ एक टीवी इंटरव्यू के दौरान विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे वाल्मीकि समुदाय के भावनाएं आहत हुईं और असंतोष फैला। मामले में न्यायाधीश अरुण मोगा की एकल खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए एफआईआर में लगाए गए आरोप को कानूनी रूप से अपराध साबित नहीं करने तथा पर्याप्त तथ्य नहीं होने पर खारिज कर दिया।

जोधपुर। फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी(film actress shilpa shetty) द्वारा 2013 में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान इस्तेमाल किए गए विवादित शब्दों के खिलाफ एससी-एससी एक्ट के मामले में(In case of SC-SC Act,) हाईकोर्ट में दायर याचिका को खारिज कर दिया गया है।


यह भी देखें


वाल्मीकि समुदाय के खिलाफ विवादित शब्दों का इस्तेमाल

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के मामले में आईपीएससी की धारा 153 ए के तहत दर्ज एफआईआर को रद्द कर दिया है। यह मामला 2017 में चूरू निवासी अशोक पवार (Churu resident Ashok Pawar) द्वारा दर्ज करवाया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि शिल्पा शेट्टी ने 2013 में अभिनेता सलमान खान के साथ एक टीवी इंटरव्यू (A TV interview with actor Salman Khan) के दौरान विवादित शब्दों का इस्तेमाल किया था। इससे वाल्मीकि समुदाय के भावनाएं आहत हुईं और असंतोष फैला।


पर्याप्त तथ्य नहीं होने पर खारिज
मामले में न्यायाधीश अरुण मोगा की एकल खंडपीठ(Single Bench of Justice Arun Moga) ने सुनवाई करते हुए एफआईआर में लगाए गए आरोप को कानूनी रूप से अपराध साबित नहीं करने तथा पर्याप्त तथ्य नहीं होने पर खारिज कर दिया।


सलमान खान के मामले में सुनवाई टली
वहीं अभिनेता सलमान खान के मामले में सुनवाई टल गई। उन्होंने प्राथमिकता को चुनौती दे रखी थी लेकिन क्योंकि सलमान खान के अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं, इसे देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी दाखिल (Supreme Court filed SLP) कर रखी है और इसीलिए हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई टाल दी है।


यह भी पढ़ें

  1. पांच दोस्तों की मौत, बुरी हालत में मिले शव, हादसे का कारण कार का रॉन्ग साइड में चलाना
  2. राज्य में सर्दी बढ़ी, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री, जयपुर में एक्यूआई 303

Related Articles

Back to top button