Jodhpur News: गटर के ढक्कनों पर लगाए इसराइल के झंडे, सुबह मच गया हड़कंप, नाबालिग समेत 7 को पकड़ा

शहर के भीतरी इलाके में इजरायल के झंडेनुमा बैनर पर जूते के निशान बनाकर उन्हें गटर के ढक्कनों पर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही छः लोगों को डिटेन भी किया गया और एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। शहर के मोती चौक इलाके में फरसों का बंगला और आसपास की कई जगहों पर इजरायल का झंडा लगाकर उस पर जूते के निशाना बनाए गए थे और इन्हें जगह-जगह गटर के ढक्कनों पर लगाया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर सदर बाजार थाना पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर मौके पर पहुंची।

जोधपुर। सोशल मीडिया के इफेक्ट के चलते कुछ युवकों ने इसराइल के झंडेनुमा बैनर पर जूते के निशान बनाकर उसे शहर के भीतरी इलाकों में गटर के ढक्कनों पर चिपका दिया। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को डिटेन किया है।


यह भी देखें


इजरायल के झंडेनुमा बैनर पर जूते के निशान

शहर के भीतरी इलाके में इजरायल के झंडेनुमा बैनर पर जूते के निशान बनाकर उन्हें गटर के ढक्कनों पर लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही छः लोगों को डिटेन भी किया गया और एक बाल अपचारी को संरक्षण में लिया है। शहर के मोती चौक इलाके में फरसों का बंगला और आसपास की कई जगहों पर इजरायल का झंडा लगाकर उस पर जूते के निशाना बनाए गए थे और इन्हें जगह-जगह गटर के ढक्कनों पर लगाया गया था। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिस पर सदर बाजार थाना पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर मौके पर पहुंची।


सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों पर नजर
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर 6 लोगों को डिटेन किया है, साथ ही एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है। कार्रवाई के बारे में बताते हुए एसीपी सेंट्रल मंगलेश चुंडावत ने बताया कि पहलगाम हमले के बाद सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने वालों पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कुछ युवक दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने ये सामग्री बनाने वाले सहित 6 लोगों को डिटेन किया और एक नाबालिग को संरक्षण में लिया है। एसीपी मंगलेश चुंडावत ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये सब सोशल मीडिया का साइड इफेक्ट था। युवक कुछ भ्रामक वीडियो देखकर सोशल मीडिया के जाल में फंस गए और यह हरकत कर दी। पुलिस ने पकड़े गए युवाओं के मोबाइल भी खंगाले हैं।


यह भी पढ़ें

  1. रेव पार्टी पर पुलिस का छापा, नशे की हालत में युवक-युवतियां गिरफ्तार, भारी तादाद में शराब जब्त
  2. जेडीए की चेतावनी… सपनों का घर खरीदें मगर बरतें ये सावधानी, ये घर कहीं धोखा न बन जाए

Related Articles

Back to top button