Khatushyamji: नववर्ष पर उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, करीब दस लाख भक्तों ने किए बाबा श्याम के दीदार

श्याम भक्त शीश के दानी की जय,हारे के सहारे की जय जैसे जयकारों के साथ आगे बढते नजर आए। नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया तथा बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया।नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन ने इस बार वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः बंद रखा।नयी साल पर प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए लेकिन नववर्ष पर बढ़ी भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आई। कस्बे में जगह- जगह भीड़ का दबाव बढ़ने से अव्यवस्था का माहौल सा बना रहा।

खाटूश्यामजी सीकर। नववर्ष की प्रथम भोर पर अपने आराध्य बाबा श्याम के दर्शन करने के लिए देश के कोने कोने से लाखों श्याम भक्त खाटूश्यामजी पहुंचे।बाबा श्याम के नववर्ष पर करीब दस लाख श्रद्धालुओं (Ten lakh devotees worshiped Shyam Baba) ने श्याम बाबा की चौखट पर शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की।श्याम भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए ईश्वर से मन्नत मांगी।


यह भी देखें


करीब दस लाख श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

श्याम भक्त शीश के दानी की जय,हारे के सहारे की जय जैसे जयकारों के साथ आगे बढते नजर आए। नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी (Shri Shyam Mandir Committee) द्वारा मंदिर परिसर को आकर्षक सजाया गया तथा बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया।नववर्ष के अवसर पर श्री श्याम मंदिर कमेटी व जिला प्रशासन ने इस बार वीआईपी दर्शन व्यवस्था को पूर्णतः बंद रखा।नयी साल पर प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए गए लेकिन नववर्ष पर बढ़ी भीड़ के चलते प्रशासन की व्यवस्था बौनी नजर आई। कस्बे में जगह- जगह भीड़ का दबाव बढ़ने से अव्यवस्था का माहौल सा बना रहा।


रींगस रोड व मण्डा रोड पर दिनभर जाम
कस्बे के अस्पताल चौराहा पर प्रशासन ने टीनशैड लगाए तो भक्त चौराहे पर लगी डीपी के सहारे लांघ कर गुजरते नजर आए। इसके साथ ही शनि मंदिर के सामने करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।बाबा श्याम के नववर्ष पर आयोजित मेले में रींगस रोड़ व मण्डा रोड पर दिनभर जाम लगा रहा है।भक्तो को जहां भी साधन खड़ा करने की जगह मिली वहीं लोगों ने वाहन खड़े करके पैदल दर्शन को पहुंचे


यह भी पढ़ें

  1. राजस्थान में नए जिले रद्द होने से शिक्षकों का बदला भूगोल, 88 हजार टीचर के तबादले पर लटकी तलवार
  2. नए साल में अधिकारियों को मिला प्रमोशन का तोहफा, प्रवीण गुप्ता, भास्कर सावंत एसीएस बने

Related Articles

Back to top button