Khwaja Gareeb Nawaz: शिव मंदिर होने के दावे के बाद ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स 2 जनवरी से
दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्तीने बताया कि अजमेर शरीफ का बहुत शुकून भरा माहौल है । कोर्ट में वाद दायर करने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर सभी जाति धर्म के लोग आते हैं। उर्स में ज्यादा से ज्यादा जायरीन आएं इसलिए सब कुछ तय हो गया है। सरवर चिश्ती ने कहा कि 28 दिसम्बर को उर्स का झंडा चढ़ेगा और 2 जनवरी से उर्स की शुरुआत होगी । पहले रजब से नौ रजब तक गरीब नवाज के उर्स का आयोजन होगा। उर्स के दौरान गुस्ल कव्वालियां सहित अन्य रस्में भी होंगी।
अजमेर। अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह(Dargah of Khwaja Moinuddin Hasan Chishti in Ajmer) में शिव मंदिर होने का दावा किया गया है। इस केस की सुनवाई 20 दिसंबर को है। इस बीच ख्वाजा गरीब नवाज के 813 वें उर्स की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। 2 जनवरी से उर्स शुरू होगा।
यह भी देखें
सालाना उर्स की तैयारियां जोर-शोर से शुरू
अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर भले ही विवाद हो रहा है। पर यहां के सालाना उर्स की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस साल ख्वाजा का 813 वां उर्स(813th Urs of Khwaja) मनाया जाएगा। उर्स की तारीखों और उसमें होने वाले कार्यकर्मों की रूपरेखा घोषित कर दी गई है।
28 दिसम्बर को उर्स का झंडा चढ़ेगा
दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती(Syed Sarwar Chishti, Secretary of Workers’ Organization Anjuman Syed Jadgan) ने बताया कि अजमेर शरीफ का बहुत शुकून भरा माहौल है । कोर्ट में वाद दायर करने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर सभी जाति धर्म के लोग आते हैं। उर्स में ज्यादा से ज्यादा जायरीन आएं इसलिए सब कुछ तय हो गया है। सरवर चिश्ती ने कहा कि 28 दिसम्बर को उर्स का झंडा चढ़ेगा और 2 जनवरी से उर्स की शुरुआत होगी । पहले रजब से नौ रजब तक गरीब नवाज के उर्स का आयोजन होगा। उर्स के दौरान गुस्ल कव्वालियां सहित अन्य रस्में भी होंगी।
20 दिसंबर को सुनवाई
हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता (Hindu Sena National President Vishnu Gupta) ने अजमेर की निचली अदालत में दरगाह में शिव मंदिर होने का वाद प्रस्तुत किया है। इसको लेकर आगामी 20 दिसंबर को न्यायालय में सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी करके सभी का पक्ष जाना है। दरगाह के खादिमों का कहना है कि इस पूरे मामले से दरगाह पर कोई असर नहीं पड़ा है। लगातार जायरीन आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी गरीब नवाज का उर्स धूमधाम के साथ मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें