Kota News : वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, मां-बेटे और पोते की मौत Crime News। Rajasthan News
कोटा। रामपुर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ। सोमवार दोपहर को भीमपुरा पुलिया के पास किसी वाहन ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना जबरदस्त था कि तीन लोगों की मौत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में मां-बेटे और पोते की मौत हो गई।
यह भी देखें
पिता और बेटे की मौके पर मौत
सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे हुए गंभीर घायल हुए ईश्वर सेन, उनकी मां लक्ष्मीबाई और डेढ़ साल के बेटे अथर्व को जगपुरा इलाके में स्थित निजी अस्पताल में लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने ईश्वर सेन और अथर्व को मृत घोषित कर दिया।
मां की इलाज के दौरान मौत
इलाज के दौरान ईश्वर की मां लक्ष्मीबाई की भी मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे। रानपुर थाना एसआई भीमसिंह ने बताया कि ईश्वर सेन अपने परिवार के साथ कोटा के कुन्हाड़ी इलाके के पंचवटी नगर में रहते थे। ईश्वर मल्टी नेशनल फार्मा कंपनी में MR थे।
रिश्तेदार के यहां श्राद्ध में गए थे तीनों
एमआर के रिश्तेदार हरीश कुमार सेन के अनुसार ईश्वर सेन के परिवार में श्राद्ध का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ईश्वर अपनी मां और बेटे के साथ चेचट के सालेड़ा गांव गए थे। दोपहर में तीनों बाइक से वापस कोटा लौट रहे थे। भीमपुरा पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एमआर की सात साल पहले यानी वर्ष 2017 में शादी हुई थी। ईश्वर सेन के एक ही बच्चा था, जिसकी भी सड़क हादसे में मौत हो गई।
रोडवेज बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार गंभीर घायल
उधर राजसमन्द के आमेट में जयपुर-उदयपुर रोडवेज बस ने स्कूटी को जोदार टक्कर मारी। सड़क हादसे में स्कूटी सवार बुक्षलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। गम्भीर अवस्था मे आमेट के हॉस्पिटल में ले गए। जहां से उसे उदयपुर हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को जब्त कर थाने पर खड़ा करवाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें
1- हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर फिर निलंबित, 13 महीने में तीसरी बार निलंबित
2-महिला हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्तार से दूर
3-कांग्रेस नेताओं ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को क्यों दिखाए काले झंडेhttps://newsbooknetwork.com/jaipur-news-why-did-congress-leaders-show-black-flags-to-union-minister-ravneet-singh-bittu/