अपराध की दुनिया का नया बादशाह “लॉरेंस बिश्नोई”, साबरमती जेल हाई सिक्योरिटी जोन में है “कैद”

लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल के पुरानी जेल वाले हिस्से में है। खास बात यह है कि इसमें सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई ही रहता है। यहां लगातार पेट्रोलिंग होती रहती है। लॉरेंस के कमरे में ही उसे खाना-पानी, बिस्तर दिया जाता है। वकील भी इसमें अंदर नहीं आ सकता। उसकी पेशी भी अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाई जाती है। लॉरेंस बिश्नोई अब तक इस जेल से बाहर नहीं निकला है। लॉरेंस बिश्नोई ने नवरात्रि महापर्व पर 9 दिनों तक उपवास रखा , वह जेल में भागवत गीता भी पढ़ता है।

जयपुर। लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। जहां किसी को भी उससे मिलने की इजाजत नहीं है। महाराष्ट्र के चर्चित नेता बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है। लॉरेंस ने बाबा सिद्दीकी की हत्या फिल्मी हीरो सलमान खान से उनकी नजदीकियों के चलते करवाई।


यह भी देखें


नेटवर्क में युवाओं की भर्ती

लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले (black deer hunting case) के बाद से ही अपना दुश्मन मानता है। लॉरेंस अब अपराध की दुनिया का नया बादशाह बन गया है। विदेश में भी लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क फैला है। करीब 700 शूटर उसके एक इशारे पर किसी की भी जान लेने को तैयार रहते हैं। लॉरेंस अपने नेटवर्क में युवाओं की भर्ती करता है और एक्सटॉर्शन (Extortion) से लिए पैसों में से उन्हें पैसे भी देता है। फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल (Gujarat’s Sabarmati Jail) में बंद है।


200 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में बंद
लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में डेढ़ साल से बंद है। उसे 24 अगस्त 2023 को 200 करोड़ रुपये की हेरोइन मामले में बठिंडा जेल (Bathinda Jail) से गुजरात लाया गया था। तभी से वह इसमें बंद है। गुजरात एटीएस ने भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) के साथ कच्छ जखाऊ बंदरगाह (Kutch Jakhau Port) के पास पाकिस्तानी नाव से 40 किलो हेरोइन पकड़ी थी। इसी केस में लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया।


नवरात्रि पर 9 दिनों तक उपवास रखा
लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल के पुरानी जेल वाले हिस्से में है। खास बात यह है कि इसमें सिर्फ लॉरेंस बिश्नोई ही रहता है। यहां लगातार पेट्रोलिंग होती रहती है। लॉरेंस के कमरे में ही उसे खाना-पानी, बिस्तर दिया जाता है। वकील भी इसमें अंदर नहीं आ सकता। उसकी पेशी भी अक्सर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (video conferencing) से करवाई जाती है। लॉरेंस बिश्नोई अब तक इस जेल से बाहर नहीं निकला है। लॉरेंस बिश्नोई ने नवरात्रि महापर्व पर 9 दिनों तक उपवास रखा , वह जेल में भागवत गीता(Bhagwat Geeta) भी पढ़ता है।


700 शूटर, 11 राज्यों में नेटवर्क
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर पाकिस्तान में भी मौजूद, दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) से भी आगे निकलने की तैयारी में लॉरेंस बिश्नोई! लॉरेंस बिश्नोई गैंग सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार (Satwinder Singh alias Goldie Brar) चलाता है जो कि कनाडा पुलिस और इंडियन एजेंसियों की लिस्ट में वांटेड है। ये सारे खुलासे NIA ने अपनी चार्जशीट में किया है। NIA ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 16 गैंगस्टर के खिलाफ UAPA के तहत चार्जशीट फ़ाइल की है।


यह भी पढ़ें

  1. मस्जिद में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाना अपराध नहीं, जानियें कर्नाटक हाईकोर्ट ने क्या दिया फैसला?
  2. SI भर्ती परीक्षा में कमेटी की समीक्षा का काम पूरा, निरस्त होगी या नहीं, अब होगा फैसला

Related Articles

Back to top button