Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

सुनो सोनिया-राहुल गांधी, 100 दिन में कहा था..300 दिन हो गए अब तो पूरा करो वादा

six guarantees

six guarantees

हैदराबाद। तेलंगाना के एक गांव की रहने वाली वैष्णवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) को लिखे पत्र में बताया 100 दिनों में गारंटियों को लागू करने का वादा किया था, लेकिन, सत्ता में 300 दिन पूरे हो गए। ग्रामीणों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पोस्टकार्ड भेजकर उनसे पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटियों को तत्काल लागू करने की अपील की है।


यह भी देखें


घोषणापत्र में छह वादे किए थे

तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के एक गांव के लोगों ने कांग्रेस नेता सोनियां गांधी (Congress leader Sonia Gandhi) और राहुल गांधी को पत्र लिखकर छह गारंटियों (six guarantees) को तत्काल लागू करने की मांग की है। आदिलाबाद जिले (adilabad district) के एचोडा मंडल के मुखरा गांव के ग्रामीणों ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पोस्टकार्ड (postcard) भेजकर उनसे पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनावों (assembly elections) के दौरान कांग्रेस के द्वारा दी गई गारंटियों को तत्काल लागू करने की अपील की है। मुखरा गांव (Mukhara Village) की रहने वाली वैष्णवी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखा है।


2,500 रुपए महिलाओं को देने का किया था वायदा
पत्र में बताया कि आपने चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र (manifesto) में जो छह वादे किए थे, उनको आपने और आपकी पार्टी ने अब तक पूरा नहीं किया है। महालक्ष्मी योजना(Mahalaxmi Yojana) के तहत 2,500 रुपये महिलाओं को देने का जो वादा था वह भी पूरा नहीं किया है। पोस्टकार्ड में आगे कहा कि मैं सोनिया गांधी मैडम से अनुरोध करती हूं, आपकी पार्टी ने चुनाव के समय जो 6 वादे किए गए थे। उन्हें जल्द लागू किया जाए।


100 दिन में छह गारंटी की बात कही,300 दिन हो गए
महिला ने सोनिया गांधी को भी पोस्टकार्ड भेजा है। उन्होंने उसमें लिखा, “सोनिया गांधी मैडम, तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के दौरान तुक्कुगुडा में जनसभा (Public meeting in Tukkuguda) में कहा था कि पहली गारंटी महालक्ष्मी योजना के तहत हर महिला को प्रति महीना 2,500 रुपये देने का है। 100 दिन में छह गारंटी अमल में लाने की बात कही गई थी। सरकार को सत्ता में आए 300 दिन हो गए लेकिन, अभी तक छह गारंटी को अमल में नहीं लाया गया है। अब तक महालक्ष्मी योजना के तहत किसी भी महिला को 2500 रुपये नहीं मिले हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने वादे को तुरंत अमल में लाएं।


अपने वादे तुरंत लागू करें
इसके अलावा एक और पोस्टकार्ड में नवले प्रवमिका(Naval Pravmika) ने लिखा कि तेलंगाना में 100 दिन में छह गारंटी अमल में लाने की बात कांग्रेस के द्वारा बोली गई थी। लेकिन, आपकी सरकार को सत्ता में आए 300 दिन हो गए हैं, मगर अभी तक छह गारंटी अमल में नहीं लाई गई। आपसे अनुरोध है कि अपने वादे तुरंत लागू करें।


100 दिनों में गारंटियों को लागू करने का वादा किया था
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी(Chief Minister A. Revanth Reddy) को भी पोस्टकार्ड भेजकर छह गारंटियों के लागू करने में देरी पर असंतोष व्यक्त किया है। उन्होंने राहुल गांधी को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी ने 100 दिनों में गारंटियों को लागू करने का वादा किया था, लेकिन, सत्ता में 300 दिन पूरे होने के बाद भी वह ऐसा करने में विफल रही।


यह भी पढ़ें

  1.  ‘पांच करोड़ दो या बाबा सिद्दीकी जैसा हश्र भुगतो…’, सलमान को मिल धमकी
  2. उपचुनाव के लिए दावेदारों के पैनल तैयार, पांच सीटों पर दशकों से हावी रहे ‘परिवार’
Exit mobile version