3 माह का लम्बा इंतजार…अब होंगे बाघ के दीदार, राजस्थान के टाइगर पार्क होंगे शुरू
प्रदेश के टाइगर पार्क रणथंभौर और सरिस्का के कोर रूट्स पर सफारी शुरू होने जा रही है। रामगढ़ विषधारी में दूसरा बफर रूट शुरू किया जा रहा है। तीन महीने मानसून अवधि में कोर रूट्स पर सफारी बंद रहती है। इस दौरान सफारी क्षेत्र के रास्तों को दुरुस्त किया जाता है। वन प्रबंधन के दूसरे कार्य भी किए जाते हैं। हाफ डे और फुल डे बंद करने के चलते रणथंभौर में सुबह और शाम की सफारी के लिए परेशानी देखने को मिल रही है।
महेन्द्र मंगल/जयपुर। तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के टाइगर पार्क रणथंभौर और सरिस्का (Tiger Park Ranthambore and Sariska) के कोर रूट्स पर पर्यटन गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। सफारी शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रणथंभौर और सरिस्का पहले दिन से ही पूरी तरह बुक है तो रामगढ़ विषधारी (Ramgarh Vishdhari) को भी अग्रिम बुकिंग मिल रही हैं। उम्मीद की जा रही है कि नए पर्यटन सत्र में तीनों टाइगर पार्क में सैलानियों की भरमार (abundance of tourists) देखने को मिलेगी।
यह भी देखें
तीन महीने मानसून अवधि में सफारी बंद रहती है
2 अक्टूबर से प्रदेश के टाइगर पार्क रणथंभौर और सरिस्का के कोर रूट्स (core roots) पर सफारी शुरू होने जा रही है। रामगढ़ विषधारी में दूसरा बफर रूट शुरू किया जा रहा है। तीन महीने मानसून अवधि में कोर रूट्स पर सफारी बंद रहती है। इस दौरान सफारी क्षेत्र (safari area) के रास्तों को दुरुस्त किया जाता है। वन प्रबंधन के दूसरे कार्य भी किए जाते हैं। हाफ डे और फुल डे (Half day and full day) बंद करने के चलते रणथंभौर में सुबह और शाम की सफारी के लिए परेशानी देखने को मिल रही है।
वन्य जीव प्रेमियों में उत्साह
पर्यटक अभी से दीपावली, क्रिसमस और न्यू ईयर (Diwali, Christmas and New Year) के आसपास की बुकिंग करा रहे हैं। यहां बाघों की साइटिंग बढ़ने से वन्य जीव प्रेमियों (wildlife lovers) की आवक भी काफी बढ़ गई है। गांव विस्थापन और नई ग्रासलैंड विकसित करने से वन और वन्य जीव संरक्षण भी सरिस्का में पहले से ज्यादा पुख्ता हुआ है।
तेजी से उभरता हुआ टाइगर रिजर्व
यहां की प्राकृतिक खूबसूरती (natural beauty) पर्यटकों को अपनी ओर जबरदस्त आकर्षित करती है। जल्द ही यहां जैतसागर झील (Jaitasagar Lake) में वन विभाग बोटिंग भी शुरू करेगा। देशभर के वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर्स (Wildlife Photographers) को दोनों टाइगर पार्क्स के खुलने का इंतजार रहता है।
तीसरा आकर्षण भी इस फेहरिस्त में शामिल
अब तो रामगढ़ विषधारी के तौर पर तीसरा आकर्षण भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। डीसीएफ संजीव शर्मा (DCF Sanjeev Sharma) के नेतृत्व में रामगढ़ विषधारी में शानदार काम हुआ है। इस बार फोटोग्राफर्स का रुझान विषधारी व सरिस्का को लेकर भी देखने को मिल रहा है। सरिस्का कोर में कुल 43 जिप्सी और 15 कैंटर हैं इनमें से एक बार में 35 पर्यटक वाहन अंदर जा सकते हैं। सरिस्का के एफडी संग्राम सिंह (Sariska’s FD Sangram Singh) का कहना है कि सफारी की शुरुआत वाले दिन कल की बुकिंग फुल है। वन्यजीव सप्ताह के दौरान एक हजार स्कूली बच्चों को निशुल्क सफारी करवाई जाएगी। अन्य कार्यक्रम भी चलाए जाएंगे।
प्रदेश में पहली बार बाघों की संख्या 138
सरिस्का के डीसीएफ अभिमन्यु सहारण (DCF Abhimanyu Saharan) का कहना है कि तीन महीन के मानसून ब्रेक में सभी रूट्स दुरुस्त किए हैं और पर्यटकों की सुविधाओं का भी विस्तार किया गया है। रणथंभौर को लेकर भी वन्य जीव प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। प्रदेश में पहली बार बाघों की संख्या 138 के आंकड़े पहुंची है।
ये है संख्या
टाइगर पार्क वाहन बाघ
रणथंभौर 144 एक शिफ्ट में 76
सरिस्का 35 एक शिफ्ट में 43
रामगढ़ विषधारी अभी सफारी नहीं 05
मुकंदरा अभी सफारी नहीं 02
धौलपुर अभी सफारी नहीं 10
यह भी पढ़ें