Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Maharashtra: ‘अजित पवार पहले हिंदू विरोधी पार्टियों के साथ थे’, फडणवीस ने किया बंटेंगे तो कटेंगे नारे का बचाव

will divide if divided

will divide if divided

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बटेंगे तो कटेंगे के नारे का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने विपक्ष के कथित सेक्युलरिज्म पर भी तंज कसा और कहा कि विपक्ष के सेक्युलरिज्म का मतलब सिर्फ हिंदू विरोध (Secularism only means anti-Hindu.) है। फडणवीस ने अजित पवार को लेकर कहा कि वे लंबे समय तक हिंदू विरोधी विचारधारा वाली पार्टियों के साथ रहे, इसलिए उन्हें बदलने में थोड़ा समय लगेगा।


यह भी देखें


‘अजित पवार को थोड़ा समय लगेगा’

महायुति की सहयोगी पार्टी एनसीपी के नेता अजित पवार (Mahayuti’s ally NCP leader Ajit Pawar) ने योगी आदित्यनाथ के बंटेंगे तो कटेंगे के नारे (Yogi Adityanath’s slogans will divide if divided) का विरोध किया है और कहा है कि ऐसे नारों के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है। इस पर फडणवीस से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘अजित पवार कई दशकों तक ऐसी पार्टियों के साथ रहे हैं, जो खुद को कथित सेक्युलर बताती हैं। वे ऐसे लोगों के साथ रहे हैं जो हिंदुत्व का विरोध करते हैं, इसलिए उन्हें लोगों की भावनाएं समझने में थोड़ा समय लगेगा।’


राहुल गांधी पर साधा निशाना
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राहुल गांधी पर तंज कसा था राहुल गांधी बाला साहेब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहेंगे या नहीं? जब इसे लेकर देवेंद्र फडणवीस से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘सरकार ने बाला साहेब ठाकरे के नाम पर जितनी भी विकास परियोजनाओं का नामकरण किया है, उन्हें सिर्फ बाला साहेब ठाकरे नहीं बल्कि ‘हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे’ (‘Hindu Heart Emperor Bala Saheb Thackeray’) नाम से नामकरण किया गया है। ऐसे में उद्धव ठाकरे की सहयोगी पार्टी और उनके नेता बाला साहेब को हिंदू हृदय सम्राट कहने से क्यों डरते हैं?’ उद्धव ठाकरे और उनकी पार्टी पर तंज कसते हुए फडणवीस ने कहा कि ‘राहुल गांधी को तो भूल ही जाइए खुद उद्धव ठाकरे की पार्टी ने भी उन्हें हिंदू हृदय सम्राट कहना बंद कर दिया है और शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे (Shiv Sena chief Balasaheb Thackeray) कहकर संबोधित करते हैं।’


यह भी पढ़ें

  1. ‘तुझे 3 माह में जान से मार देंगे’ पूर्व विधायक हुड़ला को लगातार दूसरे दिन मिली धमकी
  2. समरावता में थप्पड़ कांड, उपद्रव-आगजनी मामले को लेकर टोंक जिला कलेक्टर सौम्या झा का बड़ा बयान
Exit mobile version