नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) ने मेडिकल के बच्चों को बड़ी सौगात दी है। मेडिकल कॉलेजों (medical colleges) में इस साल ज्यादा छात्रों को प्रवेश के मौके मिलेंगे क्योंकि एमबीबीएस की 6872 सीटें बढ़ गई हैं। बीते वर्ष कुल 1,08,940 थीं, जो इस वर्ष बढ़ कर 1,15,812 हो गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा (Union Health and Family Welfare Minister JP Nadda) ने मीडिया को यह जानकारी दी।
यह भी देखें
मेडिकल की पीजी सीटें 73,111
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि वर्ष 2023-24 में 706 मेडिकल कॉलेज थे। 2024-25 के दौरान इनकी संख्या बढ़कर 766 हो गई है। इनमें 423 सरकारी (official) एवं 343 निजी मेडिकल कालेज (private medical college) हैं। मेडिकल की पीजी सीटें (PG seats) गत वर्ष 69,024 थीं, जो इस वर्ष 73,111 हो गई। उन्होंने कहा कि एमबीबीएस (MBBS) के साथ ही पीजी सीटों में भी इजाफा हुआ है।
मेडिकल सीटें एवं कालेज दोगुने से भी ज्यादा बढ़े
उन्होंने कहा कि 2013-14 में एमबीबीएस की सीटें 51,348 थीं और मेडिकल कॉलेज 379 थे। तब पीजी की सीटें 31,185 थी। एनडीए शासन (NDA rule) में मेडिकल सीटें एवं कालेज दोगुने से भी ज्यादा बढ़े हैं।
एम्स में ड्रोन सेवाओं की मंजूरी
नड्डा ने कहा, एम्स में ड्रोन सेवाओं (drone services in aiims) की मंजूरी दी गई है। इससे रक्त के नमूने एकत्र (collect blood samples) करना, रिपोर्ट भेजना (send report) तथा चिकित्सकीय सामानों की आपूर्ति (medical supplies supplies) होगी। एम्स एवं अन्य शीर्ष संस्थानों के 25 किमी. के दायरे में ड्रोन लोगों को ये सेवाएं देंगे। उन्होंने कहा, डॉक्टरों के पंजीकरण के आंकड़े (Doctors Registration Data) एक पोर्टल (portal) पर लाने को डिजिटल स्वरूप (digital format) में नेशनल मेडिकल रजिस्टर (National Medical Register) आरंभ किया गया है।
70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी 3.0 सरकार (Modi 3.0 government) में स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने सौ दिनों के भीतर कई अहम फैसले लिए हैं। इनमें 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों (elders over 70 years of age) को पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा (health insurance) देना भी शामिल है। इस योजना को लागू करने की तैयारियां चल रही हैं तथा इसका शुभारंभ अक्तूबर में होगा।
यह भी पढ़ें