Monsoon News: समय से पहले हो सकती है मानसून की एंट्री, आज 15 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
राजस्थान में नौतपा शुरू होने के बाद से ही आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। आज मौसम विभाग ने पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों व पश्चिमी राजस्थान के 2 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर शामिल हैं।

जयपुर। इस बार देश में मानसून की एंट्री तय समय से बहुत पहले हो गई। राजस्थान में मानूसन की ऑनसेट तिथि 20 जून रखी गई है लेकिन जिस रफ्तार से यह आगे बढ़ रहा है, उसे देखते हुए यह जून के पहले सप्ताह में ही राजस्थान में प्रवेश कर सकता है।
यह भी देखें
जून के पहले सप्ताह तक प्रवेश
सोमाली जेट (लो लेवल विंड स्ट्रीम) के प्रभाव से इस बार दक्षिण-पश्चिमी मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान में मानूसन की ऑनसेट तिथि 20 जून निर्धारित की गई थी लेकिन मौजूदा समय में यह अपने तय शेड्यूल से करीब 15 दिन पहले चल रहा है। जिस रफ्तार से यह आगे बढ़ रहा है राजस्थान में यह जून के पहले सप्ताह तक प्रवेश कर सकता है। सोमाली जेट क्या है? ये लो लेवल विंड स्ट्रीम हैं, जिसमें मॉरीशस और मेडागास्कर से निचले स्तर की हवाएं चलती हैं और अपने साथ दक्षिणी-पश्चिमी मानसून को लेकर तेजी से आगे बढ़ रही हैं। अब तक मानूसन महाराष्ट्र में मुंबई को क्रॉस कर चुका है। संभावना है कि मई के अंत तक यह मध्य भारत में पहुंच जाएगा।
नौतपा में आंधी और बारिश
राजस्थान में नौतपा शुरू होने के बाद से ही आंधी और बारिश का दौर शुरू हो गया है। इससे तापमान में भी गिरावट आई है। आज मौसम विभाग ने पूर्वी तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों व पश्चिमी राजस्थान के 2 जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, उदयपुर, बीकानेर और जैसलमेर शामिल हैं।
पश्चिमी राजस्थान में अब भी हीट वेव्स
मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक प्रदेश में आंधी और बारिश का क्रम चलता रहेगा। इससे अधिकतम तापमान के स्तर पर में भी गिरावट देखने को मिली है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में अब भी हीट वेव्स चल रही हैं। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकतम तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। अजमेर में 40.3, वनस्थली 40.6, अलवर में 34.6, जयपुर में 39, पिलानी में 35.9, कोटा में 43.2, बाड़मेर में 45.2, जैसलमेर में 42.3, जोधपुर में 43.4, चूरू में 38.5 तथा बीकानेर में 40 और गंगानगर में 40.2 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें