Rajasthan News:पेपरलीक के 185 से ज्यादा आरोपी सलाखों के पीछे, कांग्रेस ने युवाओं का भविष्य बेचा: खर्रा

खर्रा ने कहा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य बेच दिया था। अगड़े-पिछड़े सभी मेहनतकश ईमानदार युवाओं की उम्मीद कांग्रेसियों ने बेच दी। एसओजी और पुलिस पहले भी थी और अब भी है, लेकिन काम करने की मंशा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जनहितैषी मुख्यमंत्री साबित कर दिया है। करीबन 185 से भी ज्यादा पेपर लीक के आरोपी एवं युवाओं के सपनों को बेचने वाले आज सलाखों के पीछे हैं। आज ही एसओजी ने 4 पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें प्रशिक्षु भी शामिल हैं। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हो और कांग्रेस के समय में 19 परीक्षाओ में से जो 17 पेपर लीक हुए उनके असली आरोपियों को जनता के सामने लाया जा सके।

मनोज शर्मा/जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) (Minister of State for Urban Development and Autonomous Governance (Independent Charge)) झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सभी संकल्पों को पूरा करेगी और अब तक 50 प्रतिशत से ज्यादा जनता से किए हुए वादे पूरे कर चुके हैं ।


यह भी देखें


कांग्रेस ने सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष किया

मंत्री खर्रा ने कहा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार (previous congress government) ने सत्ता का मजा लिया और पिछले कार्यकाल में 200 विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री घूम रहे थे। कांग्रेस के लोगों ने सिर्फ कुर्सी बचाने के लिए संघर्ष किया था, जिसका परिणाम जनता ने उन्हें विपक्ष में बैठाकर दिया है। आज हम राजस्थान को अग्रणी बनाने में लगे हुए हैं। हमारे काम इनको पच नहीं रहे हैं। भाजपा के कार्यकर्ताओं(BJP workers) ने कोरोना काल को सेवा में बदल कर एक नयी इबारत लिखी थी।


19 परीक्षाओ में से जो 17 पेपर लीक

मंत्री खर्रा ने कहा भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा करते हुए कांग्रेस के नेताओं ने पेपर लीक (Congress leaders leaked the paper) कर युवाओं का भविष्य बेच दिया था। अगड़े-पिछड़े सभी मेहनतकश ईमानदार युवाओं की उम्मीद कांग्रेसियों ने बेच दी। एसओजी और पुलिस पहले भी थी और अब भी है, लेकिन काम करने की मंशा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) को एक बार फिर जनहितैषी मुख्यमंत्री साबित कर दिया है। करीबन 185 से भी ज्यादा पेपर लीक के आरोपी एवं युवाओं के सपनों को बेचने वाले आज सलाखों के पीछे हैं। आज ही एसओजी ने 4 पेपर लीक के आरोपियों को पकड़ा है, जिसमें प्रशिक्षु भी शामिल हैं। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि परीक्षाओं में पेपर लीक नहीं हो और कांग्रेस के समय में 19 परीक्षाओ में से जो 17 पेपर लीक हुए उनके असली आरोपियों को जनता के सामने लाया जा सके।


यह भी पढ़ें

  1.  आज के ही दिन हमास ने किया था इजरायल पर हमला, 1200 लोगों की गई थी जान
  2. रामगढ़ उप चुनाव, भाजपा के दस दावेदार, कांग्रेस में एक नाम पर एकजुट पूरी पार्टी

Related Articles

Back to top button