Naresh Meena: आगजनी और बवाल के बाद सामने आए नरेश मीना, गिरफ्तारी को लेकर दिया बड़ा एलान
नरेश मीणा ने मीडिया से कहा कि मैं यहां गिरफ्तारी देने आया हूं और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए, पुलिस ने बहुत बर्बरता की, हमने जवाबी कार्रवाई भी की, कल दिन में कलेक्टर आ जाती मौके पर तो कुछ नहीं होता। मीना ने कहा कि वह पुलिस कस्टडी से नहीं भागे थे। बता दें कि बवाल की शुरुआत थप्पड़कांड से हुई थी। दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। देर रात हुए हंगामे व पथराव के बीच नरेश मीना मौके से गायब हो गए थे। गांवों के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय निवासी के अलावा किसी अन्य को गांव में जाने के लिए प्रवेश नहीं दिया। वहीं शाम तक निर्दलीय प्रत्याशी और ग्रामीण धरने पर थे। उनको घेर कर पुलिस खड़ी की थी।
टोंक। राजस्थान की देवली-उनियारा विधानसभा सीट (Devli-Uniara assembly seat) पर मतदान के दौरान हुए बवाल के बाद निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना (Independent candidate Naresh Meena) का पहला बयान सामने आया है। दरअसल नरेश मीणा ने मीडिया से कहा कि मैं यहां गिरफ्तारी देने आया हूं और पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए, पुलिस ने बहुत बर्बरता की, हमने जवाबी कार्रवाई भी की, कल दिन में कलेक्टर आ जाती मौके पर तो कुछ नहीं होता। मीना ने कहा कि वह पुलिस कस्टडी से नहीं भागे थे।
यह भी देखें
हंगामे व पथराव के बीच नरेश मीना मौके से गायब
बता दें कि बवाल की शुरुआत थप्पड़कांड से हुई थी। दरअसल निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी (Area Magistrate (SDM Malpura) Amit Chaudhary) को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया था। देर रात हुए हंगामे व पथराव के बीच नरेश मीना मौके से गायब हो गए थे। गांवों के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय निवासी के अलावा किसी अन्य को गांव में जाने के लिए प्रवेश नहीं दिया। वहीं शाम तक निर्दलीय प्रत्याशी और ग्रामीण धरने पर थे। उनको घेर कर पुलिस खड़ी की थी।
यह था मामला
नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के समरावता गांव (Samravata village of Gram Panchayat Kacharavata) में जबरन वोटिंग का विरोध करते हुए नरेश मीना ने प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाया। बहस के दौरान एरिया मजिस्ट्रेट व मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के साथ विवाद बढ़ गया और नाराज होकर नरेश मीना ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद उन्होंने प्रशासन के खिलाफ धरना शुरू कर दिया। मामले को बढ़ता देख प्रशासन ने मौके पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता बुलाया और स्थिति पर काबू पाया।
पुलिस गाड़ियों में लगाई आग
नगरफोर्ट तहसील की ग्राम पंचायत कचरावता के गांव समरावता में बुधवार को उपचुनाव मतदान के दौरान एसडीएम अमित चौधरी के साथ हुई मारपीट को लेकर रात्रि करीब 9 बजे पुलिस प्रशासन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंचे, जहां पर प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया।
लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे
पुलिस पर पथराव करने के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज कर आंसू गैस के गोले दागे, उसके बाद मामला उग्र हो गया और प्रदर्शनकारियों ने मौके पर खड़े पुलिस वाहनों में आग लगा दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई और गांव में बने कच्चे मकानों में भी आग लग गई। घरों में आग लगने से घरों में बैठे लोगों ने मकान से भागकर अपनी जान बचाई, जानकारी के अनुसार कई जनों के घायल होने की संभावना जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें