Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

Naresh Meena: थप्पड़बाज मीणा के समर्थकों ने उनके लिए गाने भी कर लिए तैयार, समर्थन में धरना जारी

Naresh Meena News

Naresh Meena News

जयपुर। राजस्थान में पिछले तीन दिनों से नरेश मीणा (Naresh Meena) की चर्चा हो रही है। हालांकि शुक्रवार को उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन अब उनके समर्थक तरह-तरह से उनका समर्थन कर रहे हैं। स्थानीय भाषा में उनके लिए गाने भी तैयार हो रहे हैं। देवली-उनियारा उपचुनाव (Devli-Uniara by-election) में एक थप्पड़ कांड के बाद जो हुआ उसके निशान वहां के लोगों के जेहन से उम्र भर नहीं जाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने समरावता गांव के एक बूथ पर जबरन वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए एसडीएम अमित चौधरी (SDM Amit Chaudhary) के थप्पड़ जड़ दिया।


यह भी देखें


स्थानीय भाषा में कई गाने जो जमकर हो रहे हैं वायरल

नरेश के समर्थकों और पुलिस के बीच देर रात जबरदस्त झड़प हुई और पूरा समरावता धूं-धूं कर जल उठा। कई मकान टूटे। सैंकड़ों वाहन जला दिए गए। दर्जनों लोगों के हाथ-पैर टूट गए। अब नरेश मीणा टोंक जेल में बंद (Naresh Meena lodged in Tonk jail) हैं। उन्हें शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उनके समर्थकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्हें लेकर लगातार ट्वीट् किए जा रहे हैं। यही नहीं उन्हें लेकर अब स्थानीय भाषा में कई गाने भी तैयार (Many songs also prepared in local language) हो चुके हैं जो जबरदस्त तरीके से वायरल भी हो रहे हैं।


समरावता प्रकरण की न्यायिक जांच हो
इधर थप्पड़ कांड को लेकर भजनलाल शर्मा के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Bhajanlal Sharma’s cabinet minister Kirodilal Meena) ने बड़ा बयान दिया है। मीणा ने कहा कि समरावता में जो हुआ वह टारगेटेड था। पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच होनी चाहिए। किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी ही सरकार की पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने कार्रवाई करने में देरी की। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाए और निर्दोषों को छोड़ा जाए। गांव को भय मुक्त करने के लिए पुलिस छावनी ना बनाया जाए। वहीं आरएएस अधिकारियों ने सीएम से मुलाकात के बाद अपनी पेन डाउन स्ट्राइक वापस ले ली है। पूरे मामले में मचे बवाल के बाद पुलिस प्रशासन अभी भी पूरे अलर्ट मोड पर है। कुछ इलाकों में आज भी मीणा समर्थकों ने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।


यह भी पढ़ें

  1. ओरण बचाने के लिए रविंद्र सिंह भाटी ने फिर खोला मोर्चा, प्रशासन को दे डाली चेतावनी
  2.  भाजपा प्रदेश प्रभारी ने चेताया: राजनीति में कुछ भी स्थाई नहीं, कल कुछ भी संभव
Exit mobile version