जयपुर। समय के साथ एआइ (AI) यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) ने ज्योतिषियों को भी नई राहें दिखा दी है। अब एक क्लिक पर भविष्य की गणना संभव हो गई है। इस वजह से ज्योतिषी यजमानों के भविष्य की गणना फटाफट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
स्वयं अपनी कुंडली का विश्लेषण
नए-नए ऐप व टूल्स (New apps and tools) के जरिए सबसे ज्यादा सवाल कॅरियर और सेहत (Career and health) को लेकर पूछे जा रहे हैं। हालांकि युवा प्रेम संबंधों (love affairs) को लेकर भी एआइ ज्योतिष (Astrology) से सलाह ले रहे हैं। एआइ की मदद से टेक्रोफ्रेंडली (technofriendly) लोग स्वयं अपनी कुंडली का विश्लेषण कर रहे हैं। खास बात है कि किस समय कौन सा कार्य करना बेहतर होगा एआइ ज्योतिष एक क्लिक पर बता रहा है।
एक क्लिक पर ग्रहों का हाल
जयपुर निवासी लोकेश शर्मा ने बताया कि भागदौड़ की जिंदगी में हर महीने से ज्योतिषी के पास जाना संभव नहीं है। ऐसे में कई ऐप के जरिये ग्रहों की बदलती दिशा (changing direction of planets) और उपायों की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इसमें कोई संशय होने पर ज्योतिष के जानकारों से बातचीत कर समझ लेते हैं। एआइ की मदद से अब ज्योतिष के हिसाब से गणना करना सीख लिया है।
वर्चुअल सलाह से समय की बचत
भीलवाड़ा, सीकर, जयपुर सहित कई जगहों के ज्योतिष के जानकारों ने समय के साथ खुद को भी बदल लिया है। यह देश- दुनिया के लोगों को ज्योतिष की वर्चुअल सलाह (Virtual Astrology Advice) दे रहे हैं। इसमें ज्योतिषी की और जन्म समय, जन्म स्थान या हाथों की फोटो मांगा ली जाती है। इसके बाद यजमान सवाल पूछता है ज्योतिष उत्तर देता है। इससे लोगों के समय की बचत हो रही है।
यह सवाल पूछ रहे
करियर और नौकरी (Career and job)
विवाह और रिलेशनशिप (Marriage and Relationship)
स्वास्थ्य और धन (health and wealth)
शिक्षा और भविष्य की योजनाओं संबंधी सवाल (Questions related to education and future plans)
व्यक्तिगत समस्याएं (personal problems)
एआई के जरिए भी भविष्य की गणना (Calculating the future also through AI)
जन्मपत्री कुंडली मिलान(horoscope matching), कुंडली दोष (horoscope defects) सहित अन्य की जानकारी लेने वालों की संख्या में पिछले कुछ बरसों में काफी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में पंचाम के साथ एआई के जरिए भी भविष्य की गणना की जा रही है।
यह भी पढ़ें