Site icon News Book -Rajasthan News | राजस्थान न्यूज़ | Rajasthan News in Hindi

North-Western Railway: रेलवे ने आंशिक रूप से रद्द और रीशेड्यूल की रेल सेवाएं, ये ट्रेनें होंगी प्रभावित

rescheduled rail service

rescheduled rail service

जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने हालिया परिस्थियों को देखते हुए कुछ रेल सेवाएं आंशिक रद्द, रीशड्यूल और रेगुलेट की हैं। रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी।


यह भी देखें

Delhi : सर्वदलीय बैठक के बाद पाकिस्तान साफ ! | Indian Army|Operation Sindoor| India Pakistan Tension


आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

वर्तमान आपातकालीन स्थितियों के मद्देनजर उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाड़ी संख्या 12468 (जयपुर-जैसलमेर) 8 मई को जयपुर से प्रस्थान करने वाली यह गाड़ी बीकानेर तक ही संचालित होगी। अर्थात बीकानेर से जैसलमेर के मध्य यह सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12467 (जैसलमेर – जयपुर) 9 मई को जैसलमेर के स्थान पर बीकानेर से संचालित होगी। अर्थात जैसलमेर से बीकानेर के बीच यह सेवा आंशिक रूप से रद्द रहेगी।


रीशड्यूल रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 14661 (बाड़मेर – जम्मू तवी) 9 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 12:20 बजे के बजाय 6:00 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 74840 (बाड़मेर – भगत की कोठी) 9 मई को बाड़मेर से निर्धारित समय 3:30 के स्थान पर 6:30 बजे रवाना होगी। गाड़ी संख्या 15013 (जैसलमेर – काठगोदाम) 9 मई को जैसलमेर से निर्धारित समय 2:40 की बजाय 7:30 बजे प्रस्थान करेगी।


रेगूलेटेड रेल सेवाएं
गाड़ी संख्या 14662 (जम्मूतवी – बाड़मेर) 7 मई को जम्मू तवी से रवाना होने वाली यह गाड़ी मार्ग में नियंत्रित रहेगी तथा 9 मई को 7:30 बजे बाड़मेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 14087 (दिल्ली – जैसलमेर) 8 मई को दिल्ली से प्रस्थान करने वाली यह रेलसेवा मार्ग में नियंत्रित रहेगी और 9 मई को 7 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 15014 (काठगोदाम – जैसलमेर) 7 मई को काठगोदाम से रवाना होने वाली यह गाड़ी मार्ग में नियंत्रित रहेगी और 9 मई को 6:30 बजे जैसलमेर पहुंचेगी।


यह भी पढ़ें

  1. एयर डिफेंस ने किया विफल किया पाकिस्तान का ड्रोन हमला, रामगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन था निशाने पर
  2. विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी हुए नाराज, पटेल पर हो सकती है सख्त कार्रवाई!
Exit mobile version